ENG vs WI, 1st Test: 8 साल बाद स्टुअर्ट ब्रॉड के बगैर उतरा इंग्लैंड, देश के लिए खेल चुके थे लगातार 51 टेस्ट

ENG vs WI, 1st Test: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच से तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को ड्रॉप कर दिया गया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 08, 2020 7:02 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज शुरू।पहले टेस्ट से ड्रॉप हुए स्टुअर्ट ब्रॉड।इंग्लैंड की ओर से घर में लगातार 51 टेस्ट खेल चुके ब्रॉड।

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है। साउथम्पटन के एजेस बाउल में खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम में स्टुअर्ट ब्रॉड को मौका नहीं मिला है। उनके स्थान पर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को प्राथमिकता दी गई है।

8 साल बाद घरेलू टेस्ट मैच से ड्रॉप

8 साल बाद ऐसा हो रहा है जब इंग्लैंड की टीम घरेलू टेस्ट मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के बगैर खेलने उतरी हो। स्टुअर्ट ब्रॉड आखिरी बार एजबेस्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2012 में टीम से ड्रॉप हुए थे। उन्होंने इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड में लगातार 51 टेस्ट खेले।

एलिस्टर कुक इस लिस्ट में नंबर 1

इंग्लैंड की ओर से अपने घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वालों की फेहरिस्त में एलिस्टर कुक पहले पायदान पर हैं, जिन्होंने 2006 से लेकर 2018 तक 89 मैच खेले। एंड्रयू स्ट्रॉस (61) का नाम इसके बाद दूसरे, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम तीसरे स्थान पर हैं।

ब्रॉड टेस्ट में 485 शिकार कर चुके हैं।

अपने देश में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले इंग्लैंड के क्रिकेटर89 एलिस्टर कुक (2006-18)61 एंड्रयू स्ट्रॉस (2004-12)51 स्टुअर्ट ब्रॉड (2012-19)50 एलेन नॉट (1967-77)

बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

मुकाबले में इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मैच का पहला सत्र हालांकि बारिश के कारण धुल गया था और इसी कारण टॉस में भी देरी हुई। बिना एक भी गेंद फेंके भोजनकाल की घोषणा कर दी गई थी।

बेन स्टोक्स इस मैच में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं।

कोविड-19 के कारण मार्च से बंद पड़े क्रिकेट की इस मैच के साथ ही वापसी हो रही है और इसी कारण सभी की नजरें इस सीरीज पर टिकी हैं जो कुछ बदलावों के साथ खेली जा रही है। इंग्लैंड के नियमित कप्तान जोए रूट बच्चे के जन्म के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और इसी कारण स्टोक्स कप्तानी कर रहे हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गेब्रियल।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबले, जो डेनली, जैक क्रॉली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डस्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंड क्रिकेट टीमकोरोना वायरसवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या