इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथम्पटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को इंग्लैंड को 204 रन पर समेटने के बाद विंडीज टीम ने अपनी 1 विकेट पर 57 रन बना लिए। इससे पहले जेसन होल्डर ने 42 रन देकर 6 और शैनन गैब्रिएल ने 62 रन देकर 4 विकेट झटकते हुए टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी मेजबान टीम को 204 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 43 रन बनाए।
दोनों टीमों के बीच बुधवार से शुरू हुए इस टेस्ट मैच से कोरोना वायरस संकट की वजह से करीब चार महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई। हालांकि पहले टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और केवल 82 मिनट का खेल हो सका।
कोरोना संकट को देखते हुए अपनाए गए हैं कई उपाय
खेल शुरू होने से पहले खिलाड़ियों ने घेरा बनाकर एक मिनट का मौन रखते हुए कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज एवर्टन वीक्स की याद में एक मिनट का मौन रखा, जिनका पिछले हफ्ते 95 साल की उम्र में निधन हुआ था।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज कोरोना से बचने के लिए बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। सभी मैच बायो सिक्योर वातावरण में खेले जा रहे हैं। साथ ही मैचों के दौरान कई एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, जिनमें खिलाड़ियों का विकेट गिरने पर जश्न के लिए हाथ न मिलाना, सैनिटाइजन ब्रेक और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना जैसे उपाय शामिल हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (c), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (wk), जैक क्रॉले, जो डेनली, ओली पोप, डोम सिबली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
वेस्टइंडीज टीम: जेसन होल्डर (c), जर्मेन ब्लैकवुड, क्रूमाह बोनर, क्रैग ब्रैथवेट, शामराह ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेज, रहकीम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, शैनन गैब्रियल, चेमार होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, रेमॉन रेफर, केमार रोच।
09 Jul, 20 : 11:23 PM
अब तक का स्कोर: इंग्लैंड पहली पारी 204 ( बेन स्टोक्स 43, जेसन होल्डर 42/6,), वेस्टइंडीज 57/1 (जॉन कैम्पेवल 28, क्रेग ब्रेथवेट 20*)
09 Jul, 20 : 11:16 PM
दूसरे दिन का खेल खत्म
खराब रोशनी की वजह से दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड के पहली पारी के 204 रन के जवाब में वेस्टइंडीज ने बनाए 57/1, अभी 147 रन पीछे। दिन का खेल खत्म होने तक क्रेग ब्रेथवेट 20 और शाई होप 3 रन पर नाबाद हैं।
09 Jul, 20 : 10:54 PM
खराब रोशनी की वजह से खेल रुका हुआ है
खेल अब भी रुका हुआ है, अभी दिन के खेल के 26 ओवर बाकी हैं। इंग्लैंड के पहली पारी के 204 के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर 57/1
09 Jul, 20 : 10:24 PM
खराब रोशनी के कारण खेल रुका, वेस्टइंडीज का स्कोर 57/1, इंग्लैंड से अभी 147 रन पीछे, क्रेग ब्रेथवेट 20 और शाई होप 3 रन बनाकर क्रीज पर।
09 Jul, 20 : 10:04 PM
वेस्टइंडज को पहला झटका
जेम्स एंडरसन ने दिलाई इंग्लैंड को पहली सफलता, जॉन कैम्पवेल को 28 रन के स्कोर पर किया LBW, विंडीज टीम को 43 पर पहला झटका।
09 Jul, 20 : 09:43 PM
वेस्टइंडीज का स्कोर 36/0
जॉन कैम्पवेल और क्रेग ब्रेथवेट ने वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत दिलाई है, 11 ओवर के बाद स्कोर 36/0, कैम्पेवल 21 और ब्रेथवेट 9 रन पर नाबाद।
09 Jul, 20 : 09:29 PM
वेस्टइंडीज का स्कोर 23/0
खेल कुछ ही मिनटों के लिए रुका और फिर शुरू हो गया। जोफ्रा आर्चर के ओवर में आए 2 रन, वेस्टइंडीज का स्कोर 23/0, जॉन कैम्पवेल 12 और क्रेग ब्रेथवेट 9 रन बनाकर क्रीज पर।
09 Jul, 20 : 09:28 PM
वेस्टइंडीज ने खराब रोशनी की वजह से खेल रुकने तक बनाए 21/0, कैम्पवेल 12 और ब्रेथवेट 7 पर नाबाद।
09 Jul, 20 : 09:00 PM
विंडीज टीम ने संभलकर शुरुआत की है, पहले 4 ओवरों में बनाए 12 रन, कैम्पेवल 8 और ब्रेथवेट रन बनाकर क्रीज पर हैं।
09 Jul, 20 : 08:59 PM
वेस्टइंडीज की पारी शुरू
वेस्टइंडीज के लिए क्रेग ब्रेथवेट और जॉन कैम्पवेल ने की ओपनिंग, इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर ने की शुरुआत।
09 Jul, 20 : 08:25 PM
इंग्लैंड की टीम 204 रन पर सिमटी
शैनन गैब्रिएल ने किया जेम्स एंडरसन (10) को आउट, इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 204 रन पर ऑल आउट, वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने झटके 6 विकेट, गैब्रिएल को मिले 4 विकेट, बेन स्टोक्स ने बनाए सर्वाधिक 43 रन।
09 Jul, 20 : 08:20 PM
इंग्लैंड के 200 रन पूरे
डोमिनिक वीज ने 44 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 31 रन ठोकते हुए इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार पहुंचाया, एंडरसन (10) के साथ अब तक वीज दसवं विकेट के लिए 30 रन जोड़ चुके हैं। इंग्लैंड का स्कोर 204/9
09 Jul, 20 : 07:59 PM
जेसन होल्डर ने छठा छठा विकेट
जेसन होल्डर का कहर जारी, इंग्लैंड के मार्क वुड (5) को सस्ते में लौटाया। होल्डर ने झटका अपना छठा विकेट, 34/6 के साथ ये उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59/6 था। इंग्लैंड का स्कोर 174/9
09 Jul, 20 : 07:47 PM
जेसन होल्डर के आगे इंग्लैंड की बैटिंग पस्त
जेसन होल्डर अपने पिछले तीन ओवरों में तीन विकेट झटक चुके हैं, स्टोक्स (43), बटलर (35) और जोफ्रा आर्चर (0) को लौटाया, इंग्लैंड की टीम 157 रन पर 8 विकेट खो चुकी है। जेसन होल्डर अब तक 5 विकेट झटक चुके हैं।
09 Jul, 20 : 07:45 PM
स्टोक्स को आउट करने के अगले ही ओवर में जेसन होल्डर ने बटलर (35) को भी पविलियन लौटा दिया था।
09 Jul, 20 : 07:23 PM
बेन स्टोक्स आउट!
इंग्लैंड को 154 पर छठा झटका, विंडीज कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को किया आउट। स्टोक्स 43 रन बनाकर आउट। इंग्लैंड की टीम मुश्किल में!
09 Jul, 20 : 07:09 PM
स्टोक्स और बटलर पारी जमाने की कोशिश में
इंग्लैंड का स्कोर 147/5, बेन स्टोक्स 42 और जोस बटलर 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं, ये दोनों छठे विकेट के लिए 86 गेंदों में 66 रन जोड़ चुके हैं। विंडीज टीम को लंच के बाद अपनी पहली सफलता की तलाश है।
09 Jul, 20 : 06:37 PM
लंच के बाद का खेल शुरू, इंग्लैंड का स्कोर 115/5
दूसरे दिन लंच के बाद अब तक फेंके गए 3 ओवरों में इंग्लैंड ने बनाए 9 रन, इंग्लैंड का स्टोर 115/5, बेन स्टोक्स 26 और बटलर 13 पर नाबाद।
09 Jul, 20 : 06:25 PM
साउम्पटन में हल्की बारिश!
लंच ब्रेक के दौरान साउम्पटन में हल्की बारिश हुई, हालांकि खेल महज 5 मिनट की देरी से होगा शुरू।
09 Jul, 20 : 05:35 PM
दूसरे दिन लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 106/5
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक इंग्लैंड ने बनाए 5 विकेट पर 106 रन, बेन स्टोक्स 21 और जोस बटलर 9 रन पर नाबाद। वेस्टइंडीज के लिए अब तक शैन गैब्रिएल ने 3 और जेसन होल्डर ने 2 विकेट झटके हैं।
09 Jul, 20 : 05:19 PM
इंग्लैंड की आधी टीम 100 रन के अंदर आउट
जेसन होल्डर ने दिया इंग्लैंड को पांचवां झटका, ओली पोप (12) को शेन डाउरिच के हाथों कैच कराया, इंग्लैंड की आधी टीम 87 रन पर आउट।
09 Jul, 20 : 05:03 PM
इंग्लैंड के सस्ते में 4 विकेट गिरे
जेसन होल्डर ने जैक क्रॉले को किया 10 के स्कोर पर एलबीडब्यू, इंग्लैंड को 71 रन पर लगा चौथा झटका
09 Jul, 20 : 04:45 PM
इंग्लैंड का स्कोर 67/3
32 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 67/3, जैक क्रॉले 10 और कप्तान बेन स्टोक्स 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अब तक गिरे तीनों विकेट विंडीज तेज गेंदबाज शैनन गैब्रिएल ने झटके हैं।
09 Jul, 20 : 04:18 PM
इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका!
शैनन गैब्रिएल ने दिया तीसरा झटका, रोरी बर्न्स 1000 टेस्ट रन पूरे करने का कमाल करने के बाद 85 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 30 रन की पारी खेलकर आउट। इंग्लैंड को लगा 51 रन पर तीसरा झटका।
09 Jul, 20 : 04:03 PM
इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका, डेनली बोल्ड!
शैनन गैब्रिएयल ने दिलाई वेस्टइंडीज को दूसरी सफलता, जो डेनली को किया 18 रन पर बोल्ड, इंग्लैंड को 48 रन पर लगा दूसरा झटका।
09 Jul, 20 : 03:37 PM
रोरी बर्न्स के 1000 टेस्ट रन पूरे
इंग्लैंड के रोरी बर्न्स ने बनाया दूसरे दिन का पहला रन, अपने 16वें टेस्ट में पूरा किए अपने 1000 रन।
09 Jul, 20 : 03:36 PM
साउथम्पटन में बादल छाए हुए हैं, पहले दिन बारिश की वजह से हुए नुकसान की भरपाई के लिए आज कुल 98 ओवरों का खेल होगा। दूसरे दिन का पहला पूरा ओवर फेंका कप्तान जेसन होल्डर ने, इंग्लैंड के खाते में 1 रन और जुड़ा, स्कोर 36/1
09 Jul, 20 : 03:33 PM
ENG vs WI, पहला टेस्ट: दूसरे दिन का खेल शुरू
दूसरे दिन का खेल शुरू, अल्जारी जोसेफ ने दूसरे दिन की पहली दो गेंदें फेंकते हुए अपने पहले दिन के ओवर को पूरा किया। इंग्लैंड का स्कोर 35/1, जो डेनली 14 और रोरी बर्न्स 20 रन पर नाबाद।
09 Jul, 20 : 03:22 PM
साउथम्पटन टेस्ट के दूसरे दिन खेल नियत समय पर होगा शुरू
पहला दिन बारिश की भेट चढ़ने के बाद साउथम्पटन टेस्ट के दूसरे दिन का खेल अपने निर्धारित समय सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30) से शुरू होगा।
09 Jul, 20 : 02:49 PM
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट का दूसरा दिन आज
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथम्पटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन आज (9 जुलाई) है और सबकी नजरें मौसम पर टिकी हैं। बुधवार को पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया था और महज 17.4 ओवर ही फेंके जा सके थे।