Highlightsइंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच।पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला।दूसरे दिन का समाप्ति तक पाकिस्तान की हालत खराब।
ENG vs PAK, 2nd Test, Day 2: इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। फिलहाल दूसरे दिन पाकिस्तान ने 9 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए हैं। खराब रोशनी के चलते दिन की समाप्ति जल्द कर दी गई। इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है।
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज शान मसूद (1) जल्द पवेलियन लौट गए। इसके बाद आबिद अली ने कप्तान अजहर अली के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े।
आबिद अली 60, अजहर अली 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इनके आउट होने तक पाकिस्तान का स्कोर 102/3 रन था। इसके बाद असद शफीक (5) और फवाद आलम (0) भी जल्द चलते बने और पाकिस्तान ने वर्षा बाधित पहले दिन के खेल तक 5 विकेट खोकर 126 रन बनाए।
दूसरे दिन पहले सेशन का बड़ा हिस्सा गीली आउटफील्ड की भेंट चढ़ गया। दिन का खेल जब शुरू हुआ तो बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने कुछ हद तक टिककर खेला। दोनों ने पहले सेशन में विकेट नहीं गिरने दिया और छठे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की।
बाबर आजम 47 रन बनाकर आउट हुए और उनके बाद यासिर शाह (5), शाहीन अफरीदी (0) और मोहम्मद अब्बास (2) भी जल्द चलते बने। दूसरे दिन खराब रोशनी के चलते खेल जल्द रोक दिया गया, तब तक पाकिस्तान ने 9 विकेट गंवाकर 223 रन बना लिए थे। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड 3-3 शिकार कर चुके हैं।
दोनों टीमें:
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, ज़क क्रॉली, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, सैम क्यूरन, डोमिनिक बेस, स्टिअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
पाकिस्तान: शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह।
14 Aug, 20 : 10:59 PM
दूसरे दिन का खेल खत्म
दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। आज खराब मौसम और खराब रोशन के चलते दिन का बड़ा हिस्सा प्रभावित रहा है। इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर 223 रन बना लिए हैं।
14 Aug, 20 : 10:35 PM
ENG vs PAK, 2nd Test, Day 2, Live: दूसरे दिन अब खेल के आसार कम
खराब रोशनी और बूंदा-बांदी के बीच आज के खेल में अब कुछ और जुड़ने के चांस बेहद कम नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान ने फिलहाल 9 विकेट खोकर 223 रन बना लिए हैं।
14 Aug, 20 : 09:18 PM
ENG vs PAK, 2nd Test, Day 2, Live: खराब रोशनी ने रोका मैच
पाकिस्तान ने 86 ओवरों में 9 विकेट खोकर 223 रन बना लिए हैं। खराब रोशनी के चलते खेल रोका जा चुका है। इंग्लैंड ने मुकाबले में दबदबा बना रखा है।
14 Aug, 20 : 09:15 PM
ENG vs PAK, 2nd Test, Day 2, Live: पाकिस्तान को 9वां झटका
पाकिस्तान को 85.1 ओवर में 9वां झटका लगा। ब्रॉड ने अब्बास को पगबाधा आउट किया। नसीम शाह बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। PAK 223/9 (86)
14 Aug, 20 : 08:44 PM
ENG vs PAK, 2nd Test, Day 2, Live: दूसरा दिन समाप्त
दूसरे सेशन में पाकिस्तान ने कुल 3 विकेट खो दिए हैं। पाकिस्तान ने फिलहाल 8 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए हैं।
14 Aug, 20 : 08:24 PM
ENG vs PAK, 2nd Test, Day 2, Live: पाकिस्तान के 200 रन पूरे
पाकिस्तान ने 81 ओवरों में 200 रन पूरे कर लिए हैं। मोहम्मद रिजवान अर्धशतक से महज 4 रन दूर हैं। इंग्लैंड ने मुकाबले में अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है। PAK 204/8 (81)
14 Aug, 20 : 07:58 PM
ENG vs PAK, 2nd Test, Day 2, Live: शाहीन अफरीदी रन आउट
सिंगल चुराने की कोशिश में 74.5 ओवर में शाहीन अफरीदी रन आउट। इसी के साथ इंग्लैंड को आठवीं सफलता हाथ लगी। पाकिस्तान इस परेशानी में घिर चुका है।
14 Aug, 20 : 07:22 PM
ENG vs PAK, 2nd Test, Day 2, Live: यासिर शाह आउट
जेम्स एंडरसन ने यासिर शाह को जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया। उनके स्थान पर शाहीद अफरीदी बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। मोहम्मद रिजवान 19 रन बनाकर खेल रहे हैं। PAK 171/7 (69)
14 Aug, 20 : 06:56 PM
ENG vs PAK, 2nd Test, Day 2, Live: इंग्लैंड को छठा झटका
स्टुअर्ट ब्रॉड ने 63.4 ओवर में बाबर आजम को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ पाकिस्तान को छठा झटका। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए यासिर शाह आ चुके हैं। PAK 158/6 (64)
14 Aug, 20 : 06:45 PM
ENG vs PAK, 2nd Test, Day 2, Live: दूसरा सेशन शुरू
दूसरे सत्र की शुरुआत हो चुकी है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ चुके हैं। गेंद स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों में। पहली चार गेंदों पर कोई रन नहीं। अगली दो बॉल पर एक-एक रन के लिए दौड़। PAK 156/5 (62)
14 Aug, 20 : 06:02 PM
ENG vs PAK, 2nd Test, Day 2, Live: पहला सत्र समाप्त
लंच की घोषणा कर दी गई है। बारिश के चलते पहला सेशन काफी हद तक प्रभावित रहा है। पाकिस्तान ने 61 ओवरों के खेल तक 5 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए हैं।
14 Aug, 20 : 05:59 PM
ENG vs PAK, 2nd Test, Day 2, Live: पाकिस्तान 150 पार
पाकिस्तान ने 60.1 ओवर में 150 रन पूरे कर लिए हैं। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच छठे विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी हो चुकी है। इंग्लैंड ने मैच में अपना दबदबा बना रखा है।
14 Aug, 20 : 05:42 PM
ENG vs PAK, 2nd Test, Day 2, Live: दूसरे दिन संभलकर बल्लेबाजी कर रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम मैच के दूसरे दिन बेहद संभलकर खेलते दिख रही है। टीम ने 55 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के बीच 26 रन की साझेदारी हो चुकी है।
14 Aug, 20 : 05:13 PM
ENG vs PAK, 2nd Test, Day 2, Live: टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
एंडरसन टेस्ट में 600 शिकार पूरा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने से कुछ ही दूर हैं। मुथैया मुरलीधरन टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मुरलीधरन ने अपने करियर में 800 शिकार किए।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले:
800 मुथैया मुरलीधरन
708 शेन वॉर्न
619 अनिल कुंबले
592 जेम्स एंडरसन
563 ग्लेन मैक्क्ग्रा
519 कर्टनी वॉल्श
508 स्टुअर्ट ब्रॉड
14 Aug, 20 : 05:02 PM
ENG vs PAK, 2nd Test, Day 2, Live: दूसरे दिन का खेल शुरू
दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान मैदान पर आ चुके हैं। क्रिसे वोक्स पहले दिन के अधूरे ओवर को पूरा करते हुए। शेष दो गेंदों पर रिजवान कोई भी रन नहीं जुटा सके।
14 Aug, 20 : 04:37 PM
ENG vs PAK, 2nd Test, Day 2, Live: दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा खेल
फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि दूसरे दिन का खेल दोपहर 12:30 बजे से शुरू होने जा रहा है। फिलहाल बारिश पूरी तरह से रुक चुकी है।
14 Aug, 20 : 03:31 PM
ENG vs PAK, 2nd Test, Day 2, Live: देरी से शुरू होगा मैच
इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल गीली आउटफील्ड की वजह से देरी से शुरू होगा। मुकाबले में पाकिस्तान की हालत इस वक्त खराब नजर आ रही है।
14 Aug, 20 : 03:22 PM
ENG vs PAK, 2nd Test, Day 2, Live: 600 टेस्ट विकेट से 8 कदम दूर जेम्स एंडरसन
14 Aug, 20 : 03:06 PM
ENG vs PAK, 2nd Test, Day 2, Live: शान मसूद ने किया निराश
कल के पहले सत्र में जिम्मी एंडरसन ने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले शान मसूद को पारी की 14वीं गेंद पर पगबाधा आउट कर दिया। उस समय पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर छह रन था। पहले सत्र में मेजबान तेज गेंदबाजों ने दबाव बनाये रखा। आबिद अली को स्लिप में दो बार जीवनदान मिले। पहले डोम सिबले ने तीसरे स्लिप में उनका कैच छोड़ा जब उन्होंने खाता भी नहीं खोला था। इसके बाद दूसरी स्लिप में रोरी बर्न्स ने 21 के स्कोर पर उन्हें जीवनदान दिया।
14 Aug, 20 : 02:51 PM
ENG vs PAK, 2nd Test, Day 2, Live: पहले ही दिन पाकिस्तान मुसीबत में, दूसरे दिन भी बारिश का साया
पाकिस्तान के शीर्षक्रम के बल्लेबाज दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को बारिश के खलल के बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके और पांच विकेट 126 रन पर गंवा दिये। बारिश के कारण खेल में बार बार विध्न पड़ा और आखिरकार निर्धारित समय से पहले ही खेल समाप्त करना पड़ा। उस समय बाबर आजम 25 और मोहम्मद रिजवान चार रन बनाकर खेल रहे थे। तेज बारिश के कारण चाय और लंच ब्रेक भी जल्दी लेने पड़े थे।आखिरी सत्र में पाकिस्तान ने तीन विकेट गंवाये और महज 44 रन जोड़े। पहले दिन 45.4 ओवर ही फेंके जा सके और आज भी बारिश की भविष्यवाणी है।