रॉस टेलर और टॉम लैथम की बेहतरीन साझेदारी और फिर आखिरी लम्हों में मिशेल सैंटर की ताबड़तोड़ी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने हैम्लिटन में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं, एक पब के बाहर मारपीट के विवाद में फंसने के कारण लंबे समय से बाहर चल रहे इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने इस मैच से मैदान पर वापसी की।
हालांकि, स्टोक्स बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। गेंदबाजी में जरूर उन्होंने दो विकेट लिए। न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने 49.2 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की शुरुआत हालांकि खराब रही और कोलिन मुनरो (6), मार्टिल गप्टिल (13) और केन विलियमसन (8) केवल 27 रनों पर पविलियन लौट गए। (और पढ़ें- श्रीलंका में ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, कोहली-धोनी को आराम, रोहित बने कप्तान, ऋषभ पंत शामिल)
टेलर और लैथम की दमदार जोड़ी
इसके बाद टेलर (113) और लैथम (79) ने चौथे विकेट के लिए 178 रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड की वापसी करा दिया। हालांकि, अगले तीन ओवरों में तीन झटकों ने कीवी टीम की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ा दी। रॉस टेलर लेकिन जमे रहे और मिशेल सैंटनर (45) के साथ 29 रनों की साझेदारी कर मैच का रोमांच बरकरार रखा।
मिशेल सैंटनर की आकर्षक पारी
टेलर जब सातवें बल्लेबाज के तौर पर 46वें ओवर में पविलियन लौटे तब कीवी टीम को जीत के लिए 41 रनों की दरकार थी। लेकिन सैंटरन ने कोई और अनहोनी नहीं होने दी। मिशेल ने 27 गेंदों में 4 छक्के और दो चौके जमाए। (और पढ़ें- Ind Vs SA: कोहली-चहल नहीं, टी20 सीरीज के ये रहे टॉप 5 बैट्समैन और बॉलर)
इंग्लैंड की पारी
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 284 रन बनाए। जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी 65 गेंदों की पारी में 5 छक्के और इतने ही चौके जमाए।
जो रूट ने 71 रन बनाए। वहीं, जेसन रॉय ने 49 रन बनाए। वहीं, लंबे समय बाद वापसी करने वाले बेन स्टोक्स ने 12 रन बनाए। हालांकि, उन्होंने बॉल से जरूर कमाल किया और दो विकेट झटके। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेट बोल्ट, मिशेल सैंटनर और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट झटके।