England vs Bangladesh World Cup 2023: बांग्लादेश गेंदबाज पर टूट पड़े मलान, फरवरी 2023 के बाद बल्ले से निकल रहे रन, 9 मैच में 674 रन

England vs Bangladesh World Cup 2023: इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का मैच धर्मशाला में हो रहा है।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 10, 2023 1:48 PM

Open in App
ठळक मुद्दे16 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। डेविड मलान ने 107 गेंद पर 140 रन बनाए।डेविड मलान ने शानदार शतकीय पारी खेली।

England vs Bangladesh World Cup 2023: पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली नौ विकेट से हार के बाद गत चैम्पियन इंग्लैंड बांग्लादेश के खिलाफ शानदार शुरुआत की। डेविड मलान ने शानदार शतकीय पारी खेली। मलान ने 107 गेंद पर 140 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। 

विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोरः

158 - एंड्रयू स्ट्रॉस बनाम IND, बेंगलुरु, 2011

153 - जेसन रॉय बनाम BAN, कार्डिफ़, 2019

148 - इयोन मोर्गन बनाम एएफजी, मैनचेस्टर, 2019

140 - डेविड मलान बनाम BAN, धर्मशाला, 2023

137 - डेनिस एमिस बनाम भारत, लॉर्ड्स 1975।

फरवरी 2023 से डेविड मलान का वनडे स्कोरः

118(114)

114*(145)

11(19)

0(2)

54(53)

96(95)

127(114)

14(24)

140 (107)

कुल: 9 पारी, 84.25 औसत, रन 674, एसआर: 100.14।

न्यूजीलैंड से मिली हार जोस बटलर की टीम के लिये खतरे की घंटी थी। इंग्लैंड के अधिकांश क्रिकेटर आईपीएल खेलते हैं लिहाजा उन्हें भारतीय पिचों और स्पिनरों से मिलने वाली चुनौती का अहसास था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 282 रन का स्कोर बनाकर जीतना मुश्किल था।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपDavid Malanइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डबांग्लादेश क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या