England vs Bangladesh Live Score: वनडे विश्वकप के सातवें मैच में आज (10 अक्टूबर) को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। ये मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जा रहा है। मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया है। इंग्लैंड अपना पहला मैच हार चुकी हैं, वहीं बांग्लादेश ने जीत के साथ आगाज किया था। इसलिए बांग्लादेश के कप्तान शाकिब और इंग्लैंड के कप्तान बटलर, दोनों की निगाहें जीत पर हैं।
डेविड मलान और जो रूट की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने 364 रन बनाए। जीत के लिए बांग्लादेश को 365 रन बनाने होंगे। एक समय इंग्लैंड 400 से उपर जाती दिख रही थी लेकिन आखिरी के ओवरों में बांग्लादेश ने वापसी की और रनों पर अंकुश लगाया। डेविड मलान ने 140 और रूट ने 82 रन बनाए। मेंहदी हसन ने 4 और शोरिफुल ने 3 विकेट लिए।
बांग्लादेश 137 रन से हारा, 365 रन के जवाब में बांग्लादेश 227 रन ही बना सकी। 227 पर सिमटी शाकिब की टीम।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड -- जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले
बांग्लादेश -- तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान