इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज पर कोरोना की मार, टीम प्रमुख ने जून में होने वाली सीरीज पर दिया अपडेट

England vs West Indies Series: दुनिया भर में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख एश्ले जाइल्स ने आशंका जताई है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ जून में प्रस्तावित सीरीज के आयोजन में हो सकती है देरी

By भाषा | Updated: April 10, 2020 13:14 IST2020-04-10T13:14:24+5:302020-04-10T13:14:24+5:30

England team chief expects delay to West Indies series due do covid-19 | इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज पर कोरोना की मार, टीम प्रमुख ने जून में होने वाली सीरीज पर दिया अपडेट

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख एश्ले जाइल्स ने जताई वेस्टइंडीज के आगामी दौरे के स्थगित होने की आशंका

Highlightsइस बात की संभावना काफी कम है कि हम जून में कोई क्रिकेट खेल पाएं: इंग्लैंड क्रिकेट प्रमुख जाइल्सइंग्लैंड में कोरोना की वजह से सभी क्रिकेट प्रतियोगिताएं 28 मई तक हैं स्थगित

लंदन:इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रमुख एश्ले जाइल्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जून में प्रस्तावित घरेलू सीरीज के आयोजन में देरी होने आशंका जताते हुए कहा कि तीन मैचों की यह सीरीज कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति पर निर्भर करेगी।

इंग्लैंड में चार दिवसीय मुकाबले वाली काउंटी चैंपियनशिप रविवार को शुरू होने वाली थी लेकिन यहां किसी भी तरह की क्रिकेट प्रतियोगिता को 28 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है और इस स्थगन के आगे बढ़ने की आशंका है। इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ चार जून से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भाग लेना है जिसका पहला मुकाबला ओवल में खेला जाना है।

इंग्लैंड टीम के निदेशक जाइल्स ने गुरुवार को एक कॉन्फ्रेंस कॉल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे लिए अभी भी 28 मई की समय सीमा है लेकिन मुझे लगता है इस बात की संभावना काफी कम है कि हम जून में कोई क्रिकेट खेल पाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें विकल्पों के बारे में सोचना होगा’’ वेस्टइंडीज के बाद इंग्लैंड को अपनी घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के खिलाफ भी खेलना है। जाइल्स ने कहा, ‘‘हम ऐसी स्थिति को देख रहे जहां हम किसी मैच को गंवाये बिना आगे बढ़ सकते हैं।’’ 

 

Open in app