ENG vs WI: इंग्लैंड ने जो डेनली समेत अपने पांच खिलाड़ियों को किया 'बायो-सिक्योर बबल' से रिलीज

England, Bio-Secure Bubble: इंग्लैंड ने जो डेनली समेत अपने पांच खिलाड़ियों को बायो-सिक्योर बबल से रिलीज कर दिया है, इन पांचों को ही तीसरे टेस्ट में नहीं मिली थी जगह

By भाषा | Published: July 25, 2020 01:17 PM2020-07-25T13:17:32+5:302020-07-25T13:20:39+5:30

England Release Five Players including Joe Denly from Bio-Secure Bubble | ENG vs WI: इंग्लैंड ने जो डेनली समेत अपने पांच खिलाड़ियों को किया 'बायो-सिक्योर बबल' से रिलीज

इंग्लैंड ने अपने पांच खिलाड़ियों को किया बायो-सिक्योर बबल से रिलीज

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में नहीं चुने गए अपने पांच खिलाड़ियों को किया बायो-सिक्योर बबल से रिलीजइंग्लैंड द्वारा रिलीज किए गए इन पांच खिलाड़ियों में जो डेनली सबसे प्रमुख नाम हैं

मैनचेस्टर: इंग्लैंड ने अपने पांच खिलाड़ियों को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से रिलीज कर दिया है क्योंकि वे वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिये टीम में नहीं चुने गये। पांच खिलाड़ियों में से बल्लेबाज जो डेनली आयरलैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला से पहले ट्रेनिंग करने वाले सफेद गेंद के ग्रुप के साथ जुड़ जायेंगे।

इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि चार अन्य - डैन लारेंस, क्रेग ओवरटन, ओली रोबिनसन और ओली स्टोन - अपने काउंटी लौट गये हैं। 34 साल के डेनली ने श्रृंखला का पहला टेस्ट खेला था लेकिन जो रूट के पितृत्व अवकाश से लौटने के बाद टीम से बाहर हो गये।

जो डेनली आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड के ट्रेनिंग कैंप से जुड़ेंगे 

ईसीबी ने कहा, ‘‘डेनली रॉयल लंदन वनडे सीरीज से पहले सोमवार से एजेस बाउल में इंग्लैंड शिविर से जुड़ेंगे जबकि चार अन्य खिलाड़ी इंग्लिश घरेलू सत्र के शुरू होने की तैयारियों के लिये अपनी काउंटी के लिये उपलब्ध होंगे जो एक अगस्त से बॉब विलिस ट्रॉफी के साथ शुरू होगा।’’

इंग्लैंड को 30 जुलाई से आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलनी है। इसके बाद इंग्लैंड की टीम 5 अगस्त से मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी करनी है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर है, जिसका पहला टेस्ट मेहमान टीम ने 4 विकेट से जीता था जबकि दूसरा टेस्ट इंग्लैंड ने 113 रन से जीतते हुए सीरीज में बराबरी हासिल कर ली।

Open in app