England Lions tour of India 2024: टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, अफगानिस्तान के बाद इंग्लैंड बॉलर को कूटेगा ये खिलाड़ी, आईपीएल और टी20 विश्व कप से पहले हाथ खोलने का मौका

England Lions tour of India 2024: बंगाल के अनुभवी खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ आगामी चार दिवसीय मैच के लिए भारत ‘ए’ टीम का कप्तान चुना गया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 23, 2024 12:15 PM2024-01-23T12:15:27+5:302024-01-23T12:25:07+5:30

England Lions tour of India 2024 Rinku Singh added to India ‘A’ squad for 2nd four-day match against England Lions Rinku Singh will beat England bowlers after Afghanistan, will open his hands before IPL and T20 World Cup | England Lions tour of India 2024: टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, अफगानिस्तान के बाद इंग्लैंड बॉलर को कूटेगा ये खिलाड़ी, आईपीएल और टी20 विश्व कप से पहले हाथ खोलने का मौका

England Lions tour of India 2024: टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, अफगानिस्तान के बाद इंग्लैंड बॉलर को कूटेगा ये खिलाड़ी, आईपीएल और टी20 विश्व कप से पहले हाथ खोलने का मौका

googleNewsNext
Highlightsआईपीएल 2024 खेला जाएगा। भारत ‘ए’ टीम में शामिल किया गया। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में पदार्पण किया था।

England Lions tour of India 2024: आईपीएल और टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के टी20 के विशेषज्ञ खिलाड़ी रिंकू सिंह को एक मौका दिया गया है। आपको बता दें कि आईसीसी टी20 विश्व कप जुलाई में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जा रहा है। उससे पहले आईपीएल 2024 खेला जाएगा। 

सीमित ओवरों के विशेषज्ञ बल्लेबाज रिंकू सिंह को इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ अहमदाबाद में बुधवार से शुरू होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए मंगलवार को भारत ‘ए’ टीम में शामिल किया गया। टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की झलक दिखा चुके मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में पदार्पण किया था।

दो मैच में 17 और 38 रन बनाए। उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 44 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें 57.57 की औसत से 3109 रन बनाए हैं। भारत ‘ए’ ने पिछले सप्ताह इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ पहला चार दिवसीय मैच ड्रॉ कराया था।

भारत ‘ए’ टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल और रिंकू सिंह।

इंग्लैंड लायंस की टीम भारत दौरे पर इस मैच से पहले दो दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है। पहला मैच 12-13 जनवरी को अहमदाबाद में ड्रॉ खत्म हुआ। 17 से 20 जनवरी तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार दिवसीय मैच खेला गया और वह भी ड्रॉ रहा। लंकाशर के बल्लेबाज जोश बोहानोन अगले महीने भारत के लाल गेंद के दौरे पर इंग्लैंड लायंस की अगुआई कर रहे हैं।

Open in app