नई दिल्ली, 3 सितंबर:इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट के 12 साल के शानदार सफर के बाद संन्यास की घोषणा कर दी है। भारत के खिलाफ जारी सीरीज का पांचवां टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा। अपने करियर में 160 टेस्ट मैच खेल चुके 33 साल के कुक ने भारत के खिलाफ नागपुर में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
इंग्लैंड के क्रिकेट में सबसे सफल बल्लेबाज को तौर पर शुमार रहे कुक आलोचनाओं के भी काफी शिकार रहे। खासकर, कप्तानी के दिनों के दौरान और फिर हाल में भारत के खिलाफ सीरीज में भी वे अपने प्रदर्शन को लेकर आलोचना झेलते रहे हैं। हालांकि, इन सबके बीच उन्होंने अपने बल्ले और खेल से कई कीर्तिमान भी स्थापित किये। हम आपको बता रहे हैं उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प और खास रिकॉर्ड:
1.लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड: इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक केवल पांच ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर कुक हैं। कुक के नाम फिलहाल लगातार 158 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड है। भारत के खिलाफ मैच से ये संख्या 159 हो जायेगी। कुक से नीचे इस लिस्ट में एलन बॉर्डर (153), मार्क वॉ (107), सुनील गावस्कर (106) और ब्रैंडन मैक्कुलम (101) का नाम है।
2. कुक के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट और रनों का रिकॉर्ड: कुक इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 160 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें 32 शतक और 56 अर्धशतक के साथ उन्होंने 12, 254 रन बनाये हैं। इसमें पांच दोहरे शतक भी हैं। कुक के नाम इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट के साथ सबसे ज्यादा टेस्ट रनों का रिकॉर्ड है। इसमें खास ये भी है कि कुक के डेब्यू के बाद से इंग्लैंड की ओर से 163 टेस्ट शतक लगे हैं। इसमें 32 केवल कुक के बल्ले से ही है।
3. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज: कुक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (15, 921) सबसे आगे है। उनसे पीछे रिकी पॉन्टिंग (13, 378), जैक्स कैलिस (13, 289), राहुल द्रविड़ (13, 288) और कुमार संगकारा (12, 400) हैं।
4. कुक हैं इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान: कुक ने 59 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की है और इसमें 24 बार इंग्लिश टीम विजयी रही है। ऐसे में कुक के नाम इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड है। यही नहीं, बतौर कप्तान जीत के मामले में भी कुक इंग्लिश कप्तानों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। कुक से आगे बतौर कप्तान जीत के मामले में केवल माइकल वॉन हैं।
5. कुक की दमदार बल्लेबाजी: कुक इंग्लैंड की ओर से सबसे कम उम्र में 2,000, 3000, 4,000, 5,000 और 6,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। साथ ही वह दुनिया में सबसे कम उम्र में 6,000, 7,000, 8,000, 9,000, 10,000, 11,000 और 12,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने।