टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में इयोन मोर्गन, कोरोना संक्रमण के बीच बना ली रणनीति

इयोन मोर्गन का मानना है कि आयरलैंड के खिलाफ सितंबर में वनडे श्रृंखला को टी20 में बदलना होगा ताकि विश्व कप की तैयारी हो सके...

By भाषा | Updated: May 5, 2020 12:30 IST

Open in App

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि उनकी टीम को टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये कम अवसरों का ही पूरा फायदा उठाना होगा चूंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण क्रिकेट भी पूरी तरह से बंद है। 

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना महामारी के कारण एक जुलाई तक क्रिकेट बंद कर दिया है। इससे जुलाई में ऑस्ट्रेलिया का वनडे और टी20 श्रृंखला के लिये इंग्लैंड दौरा भी खटाई में पड़ गया है। 

उन्होंने अबुधाबी टी10 के लॉन्च के मौके पर जूम पर पत्रकारों से कहा, ‘‘पिछले महीने से हर कोई समझने की कोशिश कर रहा है कि क्या हो सकता है और क्या नहीं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर टी20 विश्व कप निर्धारित समय पर होता है तो हमें उससे पहले ज्यादा तैयारी का समय और मैच नहीं मिलेंगे। ऐसे में देखना होगा कि हम मौकों का कितना फायदा उठा पाते हैं और कितने मैच खेल पाते हैं।’’ 

पिछले साल डोप टेस्ट में नाकाम रहे एलेक्स हेल्स के बारे में उन्होंने कहा कि टी20 विश्व कप टीम के दरवाजे उसके लिये खुले हैं लेकिन उसे खोया विश्वास फिर हासिल करना होगा। 

टॅग्स :इयोन मोर्गनकोरोना वायरसइंग्लैंड क्रिकेट टीमआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या