टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में इयोन मोर्गन, कोरोना संक्रमण के बीच बना ली रणनीति

इयोन मोर्गन का मानना है कि आयरलैंड के खिलाफ सितंबर में वनडे श्रृंखला को टी20 में बदलना होगा ताकि विश्व कप की तैयारी हो सके...

By भाषा | Updated: May 5, 2020 12:30 IST2020-05-05T12:30:40+5:302020-05-05T12:30:40+5:30

England have to work with limited chances for T20 WC preparation: Morgan | टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में इयोन मोर्गन, कोरोना संक्रमण के बीच बना ली रणनीति

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में इयोन मोर्गन, कोरोना संक्रमण के बीच बना ली रणनीति

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि उनकी टीम को टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये कम अवसरों का ही पूरा फायदा उठाना होगा चूंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण क्रिकेट भी पूरी तरह से बंद है। 

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना महामारी के कारण एक जुलाई तक क्रिकेट बंद कर दिया है। इससे जुलाई में ऑस्ट्रेलिया का वनडे और टी20 श्रृंखला के लिये इंग्लैंड दौरा भी खटाई में पड़ गया है। 

उन्होंने अबुधाबी टी10 के लॉन्च के मौके पर जूम पर पत्रकारों से कहा, ‘‘पिछले महीने से हर कोई समझने की कोशिश कर रहा है कि क्या हो सकता है और क्या नहीं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर टी20 विश्व कप निर्धारित समय पर होता है तो हमें उससे पहले ज्यादा तैयारी का समय और मैच नहीं मिलेंगे। ऐसे में देखना होगा कि हम मौकों का कितना फायदा उठा पाते हैं और कितने मैच खेल पाते हैं।’’ 

पिछले साल डोप टेस्ट में नाकाम रहे एलेक्स हेल्स के बारे में उन्होंने कहा कि टी20 विश्व कप टीम के दरवाजे उसके लिये खुले हैं लेकिन उसे खोया विश्वास फिर हासिल करना होगा। 

Open in app