'सर' एलेस्टेयर कुक, 11 साल बाद नाइटहुड के सम्मान से नवाजा गया कोई क्रिकेटर

इंग्लैंड में खेल की दुनिया से कुक के अलावा रग्बी खिलाड़ी बिल बीमाउंट को भी नाइटहुड की उपाधि से नवाजा गया है।

By विनीत कुमार | Updated: December 29, 2018 18:01 IST

Open in App

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एलेस्टेयर कुक को नाइटहुड की उपाधि से नवाजा गया है। साल 2007 के बाद यह पहली बार है जब किसी क्रिकेटर को इस सम्मान से नवाजा गया है। 11 साल पहले दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम को नाइटहुड की उपाधि दी गई थी। यह सम्मान इंग्लैंज की महारानी क्वीन एलिजाबेथ की ओर से दिया जाता है।

कुक ने इसी साल सितंबर में ओवल में भारत के खिलाफ टेस्ट के बाद संन्यास ले लिया था। कुक ने अपने आखिरी टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 147 रनों की पारी थी और इंग्लैंड यह सीरीज 4-1 से जीतने में सफल रहा था।

इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे अधिक रन (12, 472) बनाने वाले इस बल्लेबाज के नाम 161 टेस्ट मैचों में 33 शतक है। इंग्लैंड में खेल की दुनिया से कुक के अलावा पूर्व रग्बी खिलाड़ी बिल बीमाउंट को भी 'न्यू ईयर हॉनर्स लिस्ट' में नाइटहुड की उपाधि से नवाजा गया है। 

क्या है नाइटहुड सम्मान

यह एक तरह का अवॉर्ड है जो ब्रिटेन के राजा या रानी की ओर से देश के नागरिकों को किसी उपलब्धि के लिए दिया जाता है। इस सम्मान को हासिल करने वाले व्यक्ति के आगे 'सर' लगाये जाने की परंपरा है। पहले ये सम्मान युद्ध में वीरता के लिए जवानों को दिये जाने की परंपरा थी लेकिन बाद में इसमें अलग-अलग क्षेत्रों को भी शामिल किया गया।

टॅग्स :एलेस्टेयर कुक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या