140 सालों के क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड ने पहली बार किया ऐसा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया यह कारनामा

ऑस्ट्रेलिया को 205 पर ऑल आउट करने के बाद इंग्लैंड ने 48.3 ओवर में नौ विकेट पर 208 रन बनाकर पांचवां और अंतिम वनडे मैच जीता।

By सुमित राय | Published: June 25, 2018 10:12 AM

Open in App

मैनचेस्टर, 25 जून। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (नाबाद 110) की शानदार शतकीय पारी से इंग्लैंड ने बेहद ही रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज 5-0 से अपने नाम कर इतिहास रच दिया। दोनों देशों के बीच क्रिकेट के 140 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की 18 मैचों में 16वीं हार

ऑस्ट्रेलिया को 205 पर ऑल आउट करने के बाद इंग्लैंड ने 48.3 ओवर में नौ विकेट पर 208 रन बनाकर पांचवां और अंतिम वनडे मैच जीता। विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की यह 18 मैचों 16वीं हार है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मोईन अली की फिरकी में फंस गए और इंग्लैंड की पूरी टीम 34.4 ओवर में 205 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

बटलर ने पूरा किया शतक और दिलाई जीत

206 रनों के आसान लक्ष्य के सामने इंग्लैंड की टीम की भा हालत खराब नजर आई और जोस बटलर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 20 के स्कोर के आंकड़े को पार नहीं कर पाया। एक तरफ से पूरी टीम आउट होती रही, लेकिन दूसरी ओर जोस बटलर टीके रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे।

बटलर ने मार्कस स्टोइनिस की 46वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर अपना पांचवा शतक पूरा किया फिर इसी गेंदबाज की 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलायी। उन्होंने 122 गेंदों की 110 रन की नाबाद पारी में 12 चौके और एक छक्का लगया।

9वें विकेट के लिए की 81 रनों की साझेदारी

इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर एक तरफ से टीके हुए थे, लेकिन दूसरी ओर से बल्लेबाज आउट होते जा रहे थे और इंग्लैंड पर हार का खतरा मंडराने लगा था। 114 रन के कुल स्कोर पर 8 विकेट गिरने के बाद बटलर ने आदिल राशिद (20) के साथ नौवें विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी कराई।

मोईन अली की फिरकी में फंसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

पूरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान करने वाले मोईन अली ने आखिरी वनडे में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मोईन अली की फिरकी में फंस गए और पूरी टीम 34.4 ओवर में 205 रन पर ढेर हो गई। मोइन अली ने इस मैच में 8.4 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट लिया, जो वनडे मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी का ऐसा रहा हाल

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन के टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद ट्रेविस हेड और एरोन फिंच (22) ने ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर सात ओवर के अंदर 60 रन जोड़ दिए। इसके बाद मोइन अली ने तीन गेंद के अंदर दो विकेट लेकर झटके और ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई।

सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (56) ही ऑस्ट्रेलिया की ओर से अर्धशतक के आंकड़े को पार कर सके, इसके अलावा डार्सी शार्ट 47 रन पर नाबाद रहे और कैरी ने 44 रनों की पारी खेली। (एजेंसी से इनपुट)

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडजोस बटलरइंग्लैंडऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या