इंग्लैंड टीम के बाहर चल रहे बेन स्टोक्स को आईपीएल में खेलने की मिली इजाजत

ब्रिस्टल विवाद में फंसे होने के कारण स्टोक्स एशेज सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। वनडे सीरीज के लिए उनका नाम इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब वह इसमें भी नहीं खेलेंगे।

By विनीत कुमार | Updated: January 2, 2018 14:22 IST2018-01-02T14:20:50+5:302018-01-02T14:22:07+5:30

england ben stokes given permission to play in ipl by ecb board | इंग्लैंड टीम के बाहर चल रहे बेन स्टोक्स को आईपीएल में खेलने की मिली इजाजत

आईपीएल में खेलेंग बेन स्टोक्स

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बेन स्टोक्स को आईपीएल में खेलने की अनुमति दे दी है। हालांकि, पिछले साल सितम्बर में ब्रिस्टल में एक पब के बाहर हुए मारपीट के मामले में फंसे स्टोक्स हालांकि इंग्लिश टीम में कब वापसी कर सकेंगे, इसे लेकर अब भी संशय बना हुआ है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार स्टोक्स को अब भी पुलिस की जांच के परिणाम का इंतजार है। पिछले साल 26 साल के स्टोक्स को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था और वह सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे। 

ब्रिस्टल विवाद में फंसे होने के कारण स्टोक्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। वनडे सीरीज के लिए उनका नाम इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब वह इसमें भी नहीं खेलेंगे। उनकी जगह वनडे टीम में डेविड मलान को शामिल किया गया है।

आईपीएल-2018 के लिए नीलामी 27 और 28 जनवरी को होगी और यह लीग 4 अप्रैल से 31 मई के बीच खेला जाना है। 

Open in app