बर्मिंघम, 5 अगस्त। भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे भारतीय टीम दूसरी पारी में 162 बनाकर ऑल आउट हो गई। जबकि पहली पारी में विराट कोहली के 149 रनों की पारी के बावजूद 274 रनों भारतीय टीम ढेर हो गई थी।
सैम कुर्रन को चुना गया मैन ऑफ द मैच
इग्लैंड की इस जीत में स्टार बनकर सामने आए 20 साल के ऑलराउंडर सैम कर्रन। कर्रन ने इस मैच में 92 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किया और अपनी टीम के स्कोर में 87 रनों का योगदान दिया। कर्रन ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन उस समय बनाए जब दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 87 के स्कोर पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे। यहां से कर्रन ने 65 गेंदों में 9 चौके और दो छक्को की मदद से 63 रन बनाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सैम ने लिया पिता की हार का बदला
20 साल के सैम कर्रन का भारतीय क्रिकेट से पुराना नाता है। इंग्लैंड की इस जीत के बाद कर्रन ने भारतीय टीम से 35 साल पुराना अपने पिता की हार का बदला ले लिया। दरअसल, सैम के पिता केविन मार्शल कर्रन भी क्रिकेटर थे और जिम्बाब्वे की ओर से खेलते थे। 1983 के वर्ल्ड कप में जब कप्तान कपिल देव ने 175 रनों की नाबाद पारी खेलकर जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत को जीत दिलाई थी, तब सैम के पिता केविन उस मैच का हिस्सा थे।
सैम के पिता ने किया था शानदार प्रदर्शन
केविन कर्रन ने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी मशक्कत की थी, लेकिन उनका प्रयास बेकार गया था। 17 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद भारत के कप्तान कपिल देव ने 175 रनों की पारी खेलकर स्कोर को 266/8 तक पहुंचा दिया। सैम के पिता केविन ने 63 रन देकर 3 विकेट भी हासिल किए थे। इसके बाद केविन कर्रन ने 73 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। उस मैच को भारतीय टीम ने 31 रनों से अपने नाम कर लिया था।
सैम का फैमिली बैकग्राउंड है क्रिकेट
सैम कर्रन और उनके पिता ही सिर्फ क्रिकेट नहीं खेलते हैं, बल्कि उनका फैमिली बैकग्राउंड ही क्रिकेट रहा है। सैम के दादा केविन पैट्रिक कर्रन भी क्रिकेटर थे और उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 7 फर्स्ट क्लास मैचों में भाग लिया था। इसके अलावा सैम को दो भाई भी क्रिकेट से जुड़े हैं। सैम के बड़े भाई टॉम कर्रन इंग्लैंड के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट खेल चुके हैं, जबकि उनके मंझले भाई बेन कर्रन भी इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट खेल रहे है।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।