इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को सात विकेट से हराया

By भाषा | Published: January 18, 2021 2:09 PM

Open in App

गॉल, 18 जनवरी (एपी) जॉनी बेयरस्टॉ और डैन लारेंस के बीच 62 रन की अटूट साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया ।

इंग्लैंड को जीत के लिये आखिरी दिन 36 रन की जरूरत थी । श्रीलंका ने टर्निंग विकेट पर उसे 74 रन का लक्ष्य दिया था ।

इंग्लैंड ने कल तीन विकेट 14 रन पर गंवा दिये थे जिसके बाद बेयरस्टॉ और लारेंस ने उसे संकट से निकाला।

बेयरस्टॉ 65 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि लारेंस ने 21 रन बनाये ।

बेयरस्टॉ तीसरे ही ओवर में दिलरूवान परेरा की आफ स्पिन पर पगबाधा हो जाते लेकिन कार्यवाहक कप्तान दिनेश चांदीमल ने रिव्यू नहीं लिया ।

इससे पहले श्रीलंका के पहली पारी के 135 रन के जवाब में इंग्लैंडने 421 रन बनाये थे । श्रीलंका ने दूसरी पारी में 359 रन बनाये ।

पहली पारी में 228 रन बनाकर मैन आफ द मैच रहे जो रूट ने मैच के बाद कहा ,‘‘ थोड़ी तैयारी के साथ आकर इस तरह का प्रदर्शन प्रभावी है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं खिलाड़ियों की मानसिकता से बहुत खुश हूं । मैं काफी इत्मीनान के साथ खेला । बड़ी पारियां नहीं खेल पाने के कारण आलोचना झेलने के बाद इस तरह की पारी खेलकर अच्छा लगा ।’’

दूसरा टेस्ट शुक्रवार से यहीं खेला जायेगा । इंग्लैंड ने 2018 में तीन मैचों की श्रृंखला 3 . 0 से जीती थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या