NZ vs Eng: डेविड मलान-इयोन मोर्गन ने की 182 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी, इंग्लैंड ने दर्ज की बड़ी जीत

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। ऑकलैंड में रविवार को होने वाला अंतिम मैच अब निर्णायक बन गया है।

By भाषा | Published: November 08, 2019 3:24 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को चौथे टी20 मैच में 76 रनों से हरा दिया।इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली।

नेपियर (न्यूजीलैंड), आठ नवंबर। डेविड मलान के तूफानी शतक और कप्तान इयोन मोर्गन के साथ उनकी रिकॉर्ड साझेदारी से इंग्लैंड ने शुक्रवार को चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 76 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। ऑकलैंड में रविवार को होने वाला अंतिम मैच अब निर्णायक बन गया है।

मलान ने 51 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए, जबकि मोर्गन ने अंतिम ओवर में लंबा शॉट लगाने के प्रयास में आउट होने से पहले 91 रन की पारी खेली। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 182 रन जोड़े जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में इस विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इंग्लैंड ने इन दोनों की पारियों की बदौलत तीन विकेट पर 241 रन बनाए जो उसका क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वोच्च स्कोर है। न्यूजीलैंड ने बड़े लक्ष्य के सामने तेजी से रन बनाने के प्रयास में शुरू से लगातार विकेट गंवाए ओर उसकी टीम 16.5 ओवर में 165 रन पर आउट हो गई।

मलान ने अपने शतक के लिए 48 गेंदें खेली और एलेक्स हेल्स के 60 गेंद के पिछले रिकॉर्ड को आसानी से पीछे छोड़ा। उनकी पारी में छह छक्के और नौ चौके शामिल हैं, जबकि मोर्गन ने 41 गेंदों का सामना करके सात छक्के और इतने ही चौके लगाए। मलान ने ईश सोढ़ी के एक ओवर में तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से 28 रन बटोरे। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट पर स्क्वायर लेग क्षेत्र में चौका जड़कर अपना पहला शतक पूरा किया।

इंग्लैंड ने टॉस गंवाने के बाद जॉनी बेयरस्टो (आठ) और टॉम बैंटन (31) के विकेट जल्दी गंवा दिए थे। इन दोनों को मिशेल सैंटनर (32 रन देकर दो) ने आउट किया। न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज शुरुआत की तथा पांचवें ओवर तक स्कोर 54 रन पर पहुंचा दिया। मार्टिन गुप्टिल ने 27 और कोलिन मुनरो ने 30 रन बनाए। इसके बाद निरंतर विकेट गिरते रहे तथा केवल कप्तान टिम साउथी (39) ही कुछ रन जुटा पाए। इंग्लैंड की तरफ से मैट पर्किन्सन ने 47 रन देकर चार और क्रिस जोर्डन ने 24 रन देकर दो विकेट लिए।

टॅग्स :इयोन मोर्गनइंग्लैंड क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या