ENG vs AUS: इंग्लैंड के 481 रन के सामने ढही ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग, मिली 242 रन से करारी हार

England beat Australia: इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में 481 रन का स्कोर खड़ा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 242 रन से रौंदा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 20, 2018 11:13 AM

Open in App

नॉटिंगम, 20 जून: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को नॉटिंगम में मंगलवार को खेले गए तीसरे वनडे में 242 रन से हराते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 481 रन बनाए, जो पुरुष वनडे के इतिहास में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। 

महिला वनडे के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है जिसने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ 4 विकेट पर 490/4 का स्कोर बनाया था। इससे पहले भी पुरुष वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ही नाम था, जिसने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट पर 444 रन बनाए थे। 

इंग्लैंड से जीत के लिए मिले 482 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 37 ओवर में महज 239 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम खेल के हर क्षेत्र में बुरी तरह पिछड़ी नजर आई। इंग्लैंड ने इस सीरीज का पहला वनडे 3 विकेट से और दूसरा वनडे 38 रन से जीता था। 

(पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने बनाया वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड)

इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं। इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने 92 गेंदों में 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 147 रन और जॉनी बेयरेस्टो ने 92 गेंदों में 15 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 139 रन की तूफानी पारी खेलते हुए इंग्लैंड को वनडे इतिहास के सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। 

इन दोनों के अलावा जेसन रॉय ने 61 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 82 रन और इयोन मोर्गन ने 30 गेंदों में 3 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 67 रन की तूफानी पारी खेली।  ऑस्ट्रेलिया के हर गेंदबाजी की जमकर धुनाई हुई, एंड्र्यू टाइ ने 9 ओवर में 100 रन, झाई रिचर्डसन ने 10 ओवर में 92 रन और मार्कर्स स्टोइनिस ने 8 ओवर में 85 रन लुटा दिए।

जीत के लिए मिले 482 रन के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम कभी भी लक्ष्य को हासिल करती नहीं दिखा और उसके लिए सिर्फ ट्रेविस हेड (51) ही अर्धशतक बना पाए। हेड के अलावा स्टोइनिस ने 44 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद ने 4 और मोईन अली ने 3 और डेविड विली ने 2 विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग को टिकने ही नहीं दिया और पूरी कंगारू टीम 37 ओवर में सिर्फ 239 रन पर ढेर हो गई।

पांच वनडे मैचों की इस सीरीज का चौथा वनडे 21 जून को चेस्टर-ली-स्ट्रीट में खेला जाएगा।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडजेसन रॉयअयॉन मोर्गन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या