KKR IPL 2023: केकेआर से जुड़े इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज, 64 टी20 मैच और 1522 रन

KKR IPL 2023: आईपीएल की चार टीमों- केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 5, 2023 02:57 PM2023-04-05T14:57:47+5:302023-04-05T15:49:04+5:30

KKR IPL 2023 Jason Roy Joins Kolkata Knight Riders as Shreyas Iyer's Replacement INR 2-8 crore | KKR IPL 2023: केकेआर से जुड़े इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज, 64 टी20 मैच और 1522 रन

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ना है।

googleNewsNext
Highlightsशाकिब अल हसन भी आईपीएल से हट गए हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ना है।एस अय्यर कम से कम तीन महीने तक बाहर रहेंगे। 

KKR IPL 2023: इंग्लैंड के आक्रामक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय आईपीएल में धमाका करेंगे। रॉय को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के बाकी बचे मैचों के लिए साइन किया है। कप्तान श्रेयस अय्यर पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। रॉय को उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये से 2.8 करोड़ रुपये में साइन किया गया है।

2023 की मिनी नीलामी में नहीं बिके थे। आईपीएल 2023 से अय्यर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जबकि बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन भी आईपीएल से हट गए हैं। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने पीठ की सर्जरी के कारण हट गए हैं। 

रॉय इससे पहले आईपीएल की चार टीमों- केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। लीग में उनकी आखिरी उपस्थिति सनराइजर्स के लिए 2021 सीज़न में आई, जहाँ उन्होंने एक अर्धशतक सहित पांच मैचों में 150 रन बनाए।

इंग्लिश ओपनर ने देश के लिए 64 T20I खेले हैं, जिसमें आठ अर्द्धशतक के साथ 137.61 के स्ट्राइक-रेट से 1522 रन बनाए हैं। अगले गुरुवार (6 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ना है। अय्यर कम से कम तीन महीने तक बाहर रहेंगे। 

जून में खेले जाने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी नहीं खेलने की उम्मीद है। अय्यर बांग्लादेश दौरे से स्वदेश लौटने के बाद से ही पीठ की चोट से परेशान हैं। केकेआर ने नीतीश राणा को अंतरिम कप्तान घोषित किया है। अय्यर बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में थे। पीबीकेएस ने चोटिल अंगद सिंह बावा की जगह अनकैप्ड गुरनूर सिंह बराड़ को साइन किया था।

रॉय हालांकि गुरूवार को केकेआर के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ घरेलू इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में नहीं खेल पायेंगे लेकिन वह नौ अप्रैल को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ होने वाले टीम के अगले मैच के लिए चयन के लिये उपलब्ध होंगे।

रॉय के अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज की जगह लेने की संभावना है जिन्होंने टीम के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में पारी का आगाज करते हुए 16 गेंद में 22 रन जुटाये थे। दो बार की आईपीएल चैम्पियन को अय्यर के पीठ की चोट के कारण पूरे सत्र के लिए बाहर होने से करारा झटका लगा था।

जबकि शाकिब ने व्यक्तिगत और राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का हवाला देकर हटने का फैसला किया। केकेआर ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘कोलकाता नाइट राइडर्स ने टाटा आईपीएल 2023 के लिए इंग्लैंड के जेसन रॉय से 2.8 करोड़ रूपये में करार किया है जिनका ‘बेस प्राइस’ 1.5 करोड़ रुपये है। ’’

रॉय आईपीएल के 2017 चरण में पहली बार इस टी20 लीग में गुजरात लायंस के लिए और अंतिम बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2021 सत्र में खेले थे। रॉय ने 2021 में पांच मैच खेले थे जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक सहित 150 रन बनाये थे। इंग्लैंड के लिए यह 32 साल का खिलाड़ी 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 1,522 रन जुटा चुका है जिसमें आठ अर्धशतक शामिल हैं।

Open in app