टेस्ट क्रिकेट को लेकर आईसीसी की इस योजना का इंग्लैंड किया समर्थन, 140 साल पुराने नियम में होगा बदलाव

टेस्ट क्रिकेट का इतिहास लगभग 140 साल पुराना है जहां इसे पांच दिन के प्रारूप में खेला जाता है।

By भाषा | Updated: December 31, 2019 16:48 IST2019-12-31T16:48:55+5:302019-12-31T16:48:55+5:30

England backs ICC plans to scrap five-day Tests | टेस्ट क्रिकेट को लेकर आईसीसी की इस योजना का इंग्लैंड किया समर्थन, 140 साल पुराने नियम में होगा बदलाव

टेस्ट क्रिकेट को लेकर आईसीसी की इस योजना का इंग्लैंड किया समर्थन, 140 साल पुराने नियम में होगा बदलाव

Highlightsइंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट को चार दिन का करने की आईसीसी की योजना का समर्थन किया है। आईसीसी 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल मुकाबलों को चार दिवसीय करने पर विचार कर रहा है।

इंग्लैंड ने व्यस्त कार्यक्रम के भार को कम करने के लिए टेस्ट क्रिकेट को पांच की जगह चार दिन का करने की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की योजना का समर्थन किया है। आईसीसी 2023 से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल मुकाबलों को अनिवार्य रूप से चार दिवसीय करने पर विचार कर रहा है।

ईसीबी के प्रवक्ता ने ‘डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘‘यह इस खेल के जटिल कार्यक्रम और खिलाड़ियों के कार्यभार की जरूरतों को स्थायी समाधान मुहैया करा सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम निश्चित तौर पर इस योजना के समर्थक है, लेकिन हम समझते है कि यह खिलाड़ियों, प्रशंसकों और हितधारकों के लिए टेस्ट क्रिकेट की विरासत को चुनौती देने के समान होगा।’’

टेस्ट क्रिकेट का इतिहास लगभग 140 साल पुराना है जहां इसे पांच दिन के प्रारूप में खेला जाता है। अगर 2015-2023 सत्र में चार दिवसीय टेस्ट मैच खेले जाते तो खेल से 335 दिन बच जाते। चार दिवसीय टेस्ट कोई नयी अवधारणा नहीं है। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड और आयरलैंड ने चार दिवसीय टेस्ट खेला था। इससे पहले 2017 में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे ने भी ऐसा ही मैच खेला था।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 2023 से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मैचों को चार दिवसीय टेस्ट के रूप में कराने योजना के बारे में कहा था कि इस पर अभी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रोबर्ट्स ने कहा था कि चार दिवसीय टेस्ट पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए।

Open in app