चेन्नई, 14 फरवरी इंग्लैंड ने भारत के 329 रन के जवाब में दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन रविवार को यहां लंच तक चार विकेट पर 39 रन बनाये।
इंग्लैंड इस तरह से भारत से अभी 290 रन पीछे है। लंच के समय बेन स्टोक्स आठ रन पर खेल रहे थे।
भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने दो जबकि इशांत शर्मा और अक्षर पटेल ने एक – एक विकेट लिया है।
भारत ने सुबह अपनी पहली पारी छह विकेट पर 300 रन से आगे बढ़ायी और 29 रन जोड़कर बाकी बचे चारों विकेट गंवा दिये। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने चार, ओली स्टोन ने तीन और जैक लीच ने दो विकेट लिये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।