ENG-W vs IND-W 1st ODI: कम पड़े 258 रन?, भारत ने इंग्लैंड को 10 गेंद पहले 4 विकेट से हराया, शर्मा ने खोले हाथ, 64 गेंद और 62 रन

ENG-W vs IND-W LIVE score, 1st ODI: 259 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतीक रावल ने अच्छी शुरुआत की और 48 रन जोड़े। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 17, 2025 12:11 IST

Open in App
ठळक मुद्देENG-W vs IND-W LIVE score, 1st ODI: भारत ने 10 गेंद शेष रहते 259 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। ENG-W vs IND-W LIVE score, 1st ODI: 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ENG-W vs IND-W LIVE score, 1st ODI: भारतीय महिला टीम ने अब तक अपने पिछले 12 वनडे मैचों में से 11 जीते हैं।

ENG-W vs IND-W LIVE score, 1st ODI: भारतीय महिला टीम ने साउथेम्प्टन के द एजेस बाउल स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दीप्ति शर्मा के नाबाद अर्धशतक और जेमिमा रोड्रिग्स तथा अमनजोत कौर की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने 10 गेंद शेष रहते 259 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। पहले पहली पारी में औसतन 202 रन बनाने वाली पिच पर 259 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतीक रावल ने अच्छी शुरुआत की और 48 रन जोड़े। 

ENG-W vs IND-W LIVE score, 1st ODI: भारत-महिला द्वारा वनडे में हासिल किए गए सर्वोच्च लक्ष्य-

265 बनाम ऑस्ट्रेलिया-महिला, मैके, 2021

259 बनाम इंग्लैंड-महिला, साउथेम्प्टन, 2025

252 बनाम न्यूज़ीलैंड-महिला, क्वीन्सटाउन, 2022

248 बनाम दक्षिण अफ्रीका-महिला, वडोदरा, 2019

245 बनाम दक्षिण अफ्रीका-महिला, कोलंबो (PSS), 2017।

भारतीय महिला टीम ने अब तक अपने पिछले 12 वनडे मैचों में से 11 जीते हैं और यह सिलसिला दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से शुरू हुआ था। दीप्ति शर्मा ने 64 गेंद पर नाबाद 62 रन बनाए। इसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल है। वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए छठे या उससे नीचे की क्रम से भारतीय महिला टीम का सर्वोच्च स्कोर है। जिसने वेदा कृष्णमूर्ति के 52* रन को पीछे छोड़ दिया।

ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अपने बल्लेबाजी कौशल और धैर्य का शानदार परिचय देते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा जिससे भारत ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में चार विकेट से जीत दर्ज की। दीप्ति ने 64 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 62 रन बनाए जिससे भारत ने 259 रन का लक्ष्य 10 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर दिया।

इस तरह से भारत ने वनडे विश्व कप के लिए अपनी तैयारी की अच्छी शुरुआत भी की। दीप्ति ने अपनी पारी के दौरान जेमिमा रोड्रिग्स (54 गेंदों पर 48 रन) के साथ 14.2 ओवर में पांचवें विकेट के लिए 90 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अंतिम ओवरों में ऑलराउंडर अमनजोत कौर (14 गेंदों पर 20 रन) ने भी अहम योगदान दिया।

भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल (36), उप कप्तान स्मृति मंधाना (28), हरलीन देओल (27) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (17) अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाई जिससे भारत का स्कोर एक समय चार विकेट पर 124 रन हो गया था। इसके बाद दीप्ति और रोड्रिग्स ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत दीप्ति के प्रदर्शन से काफी खुश थीं और उन्होंने रोड्रिग्स की भी तारीफ की जो दो रन से अर्धशतक से चूक गईं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने जिस तरह की गेंदबाज़ी की, उससे मैं खुश हूं। हमने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की, उससे भी बहुत खुश हूं, खासकर दीप्ति से। उसकी पारी अहम थी। हमें लगा कि हमने 20-30 रन ज़्यादा दे दिए।

यह बल्लेबाज़ी के लिए अच्छा विकेट था। हम फ़ील्डिंग पर काम कर रहे हैं, हमने आज दो मौके गंवाए। हम बेहतर करने की कोशिश करेंगे। जेमी और दीप्ति ने जिस तरह से धैर्य पूर्ण बल्लेबाजी की उसका पूरा श्रेय उन्हें जाता है।’’ इससे पहले भारत की युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने दो विकेट झटककर प्रभावित किया लेकिन सोफिया डंकले की 92 गेंद में नाबाद 83 रन की पारी की मदद से इंग्लैंड ने छह विकेट पर 258 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। गौड़ (नौ ओवर में 55 रन देकर दो विकेट) और ऑफ स्पिनर स्नेह राणा (10 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट) ने दो दो विकेट झटके।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद उसने 97 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन एलिस डेविडसन रिचर्ड्स ने 73 गेंद में 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और डंकले के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 106 रन की भागीदारी निभाई। डंकले ने अपनी पारी में नौ चौके लगाए।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डहरमनप्रीत कौरस्मृति मंधानाटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या