माइकल वॉन दोनों पारियों में फ्लॉप रहे जो डेनली पर भड़के, कहा, 'इंग्लैंड को उन्हें बाहर करना चाहिए'

Joe Denly, Michael Vaughan: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे जो डेनली की आलोचना करते हुए कहा कि इंग्लैंड को उन्हें अगले टेस्ट की टीम से बाहर कर देना चाहिए

By भाषा | Published: July 12, 2020 02:22 PM2020-07-12T14:22:47+5:302020-07-12T14:22:47+5:30

ENG vs WI: England should drop Joe Denly, says Michael Vaughan | माइकल वॉन दोनों पारियों में फ्लॉप रहे जो डेनली पर भड़के, कहा, 'इंग्लैंड को उन्हें बाहर करना चाहिए'

माइकल वॉन ने कहा कि इंग्लैंड को करना चाहिए जो डेनली को बाहर (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड को जो डेनली को लेकर फैसला करना है। क्रॉउली निश्चित तौर पर टीम में रहेंगे: माइकल वॉन मुझे डेनली के लिए दुख है- उनका स्तर पर्याप्त नहीं है, उन्होंने अपना मौका गंवा दिया है: वॉन

साउथम्पटन:  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना हे कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तान जो रूट जब टीम में वापसी करेंगे तो उनके लिए युवा जैक क्रॉउली की जगह खराब फॉर्म में जूझ रहे जो डेनली को जगह बनानी चाहिए। गुरुवार से मैनचेस्टर में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से डेनली या क्रॉउली में से एक की जगह रूट की वापसी तय है। रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के दौरान अपनी पत्नी के साथ रहने के लिए पहले टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं।

वॉन ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, ‘‘इंग्लैंड को डेनली को लेकर फैसला करना है। क्रॉउली निश्चित तौर पर टीम में रहेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो डेनली अपने सभी 15 टेस्ट में उसी तरह खेले जिस तरह खेलते हैं। सभी में एक जैसी कहानी दोहराई गई। उन्होंने कड़ी मेहनत की और फिर गलती कर बैठे।’’

वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों पारियों में फ्लॉप रहे जो डेनली

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले डेनली को पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में जूझना पड़ा और वह 18 तथा 29 रन की पारियां ही खेल पाए। चौंतीस साल का यह बल्लेबाज आठ पारियों में 40 रन के आंकड़े को पार करने में विफल रहा है। पिछले साल पदार्पण करने वाले डेनली ने 15 टेस्ट में 29.53 की औसत से रन बनाए हैं और अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे हैं। उनका शीर्ष स्कोर 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 94 रन की पारी है।

दूसरी तरफ 22 साल के क्रॉउली ने शनिवार को एजेयस बाउल में दूसरी पारी में अपने पांचवें टेस्ट में दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 76 रन की शानदार पारी खेली। अपने 82 में से 51 टेस्ट में इंग्लैंड की अगुआई करने वाले वॉन ने कहा, ‘‘आप कह सकते हैं कि डेनली भाग्यशाली रहे कि 15 टेस्ट खेल पाए। काफी खिलाड़ी हैं जिन्होंने सिर्फ आठ टेस्ट खेले और शतक जमाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने अपना मौका गंवा दिया है और उन्हें क्रॉउली के साथ डटे रहना चाहिए। मुझे डेनली के लिए दुख है- उनका स्तर पर्याप्त नहीं है।’’ क्रॉउली से जब यह पूछा गया कि दूसरे टेस्ट में रूट की जगह कौन लेगा तो उन्होंने कहा, ‘‘यह बताना मेरा काम नहीं है। मेरा काम रन बनाना और जब तक मुझे मौका मिलेगा मैं ऐसा करने का प्रयास करता रहूंगा।’’ 

Open in app