ENG vs WI, 2nd Test: बेन स्टोक्स ने खेली 176 रन की पारी, अब दिग्गजों की इस फेहरिस्त में हुए शुमार

ENG vs WI, 2nd Test: बेन स्टोक्स इस सीरीज के लगातार दूसरे मैच में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 17, 2020 10:29 PM

Open in App

ENG vs WI, 2nd Test: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले की पहली पारी में बेन स्टोक्स ने 17 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 176 रन की पारी खेली। इस दौरान स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक जड़ा और वह दिग्गजों की एक खास सूची में शामिल हो गए।

बेन स्टोक्स टेस्ट में 150 विकेट और 10 शतक लगाने वाले 5वें क्रिकेटर बन चुके हैं। उनसे पहले ये कारनामा जैकस कैलिस, सोबर्स, इयान बॉथम और रवि शास्त्री दिखा चुके थे।

टेस्ट में 10+ शतक और 150 विकेट:

जैक्स कैलिस - 45 शतक और 292 विकेटगारफील्ड सोबर्स - 26 शतक और 235 विकेटइयान बॉथम - 14 शतक और 383 विकेटरवि शास्त्री - 11 शतक और 151 विकेटबेन स्टोक्स - 10 शतक और 153 विकेट

बेन स्टोक्स (176) और डॉम सिब्ली (120) के करियर के दूसरे शतक के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी को 469/9 पर घोषित कर दिया है। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज 5, जबकि कीमार रोच ने 2 शिकार किए। उनके अलावा अल्जारी जोसेफ-जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट झटके।

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमजोफ्रा आर्चरजो रूटजेसन होल्डरक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या