बर्मिंघम, 03 अगस्त: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इसे अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी मानने से इंकार किया है। कोहली ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की धरती पर अपना पहला टेस्ट शतक जड़ते हुए 149 रन की धमाकेदार पारी खेली।
हालांकि कोहली का मानना है कि 2014 में ऐडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई उनकी शतकीय पारी उनके दिल के ज्यादा करीब है और इंग्लैंड में लगाया गया उनका पहला शतक उनके दिन के ज्यादा करीब है।
कोहली ने अपनी इस जोरदार पारी के बाद बीसीसीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'ये मेरे लिए दूसरे नंबर पर आती है, ऐडिलेड में 2014 में खेली गई पारी अब भी मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि ये दूसरी पारी में खेली गई थी और हम लक्ष्य का पीछा कर रहे थे।'
इस शानदार पारी के बाद कोहली ने कहा, 'ये कठिन था लेकिन मैंने खुद से कहा चलो इसका लुत्फ उठाएं, इसे चुनौती की तरह लें और जितना संभव हो पारी को आगे ले जाएं।'
कोहली ने कहा, 'मुझे खुशी है कि हम उनके स्कोर के करीब पहुंच पाए। जब आप इस तरह से टीम की मदद करते हैं तो ये बेहतरीन अहसास होता है।'
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।