Duleep Trophy: महिपाल लोमरोर ने जड़ा शतक, तीसरे दिन तक इंडिया रेड- 404/9

लोमरोर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीती रात 22 रन की पारी को शतक में बदला और 126 रन की पारी खेली। इसके लिये उन्होंने 272 गेंद का सामना करते हुए 14 चौके और तीन छक्के जमाये।

By भाषा | Updated: August 31, 2019 20:04 IST

Open in App

महिपाल लोमरोर के शतक की बदौलत इंडिया रेड ने दिलीप ट्रॉफी चार दिवसीय टूर्नामेंट में इंडिया ग्रीन के खिलाफ तीसरे दिन स्टंप तक नौ विकेट पर 404 रन बना लिये। इंडिया ग्रीन ने पहली पारी में 440 रन बनाए थे, जिससे इंडिया रेड की टीम अब भी 36 रन से पिछड़ रही है। दिन का खेल खत्म होने तक आवेश खान 34 और संदीप वारियर दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

लोमरोर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीती रात 22 रन की पारी को शतक में बदला और 126 रन की पारी खेली। इसके लिये उन्होंने 272 गेंद का सामना करते हुए 14 चौके और तीन छक्के जमाये। इंडिया रेड ने दो विकेट पर 140 रन से खेलना शुरू किया। करूण नायर 77 और लोमरोर 22 रन पर खेल रहे थे। टीम ने 31 रन जोड़ने के बाद नायर का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने 90 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 16 चौके जमाये।

इसके बाद लोमरोर एक छोर पर डटे रहे और शतक पूरा किया। इस दौरान उन्हें श्रीकर भरत (38) और जयदेव उनादकट (30) का भी साथ मिला। इंडिया ग्रीन के लिये धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने चार विकेट जबकि अंकित राजपूत और तनवीर उल हक ने दो दो विकेट प्राप्त किये। राहुल चहर को एक विकेट मिला।

टॅग्स :इंडियाबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या