Duleep Trophy 2023: बेंगलुरु में 28 जून से दलीप ट्रॉफी, पहले दिन मध्य क्षेत्र के सामने पूर्वी क्षेत्र और उत्तरी क्षेत्र का सामना पूर्वोत्तर से, जानें 6 टीम के बारे और कौन है कप्तान

Duleep Trophy 2023: पिछले सत्र की विजेता पश्चिम क्षेत्र और उप विजेता दक्षिण क्षेत्र की टीमों को सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश दिया गया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 20, 2023 04:45 PM2023-06-20T16:45:17+5:302023-06-20T16:46:13+5:30

Duleep Trophy 2023 June 28 in Bengaluru East Zone vs North Zone first day know about 6 teams and who is captain final will be played July 12 Chinnaswamy Stadium | Duleep Trophy 2023: बेंगलुरु में 28 जून से दलीप ट्रॉफी, पहले दिन मध्य क्षेत्र के सामने पूर्वी क्षेत्र और उत्तरी क्षेत्र का सामना पूर्वोत्तर से, जानें 6 टीम के बारे और कौन है कप्तान

फाइनल 12 जुलाई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा।

googleNewsNext
Highlightsफाइनल 12 जुलाई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा।मध्य क्षेत्र और पूर्वी क्षेत्र के बीच मैच अलूर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा।पूर्वोत्तर क्षेत्र घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट की नयी और छठी टीम है।

Duleep Trophy 2023: बेंगलुरु में 28 जून से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी के पहले दिन मध्य क्षेत्र का सामना पूर्वी क्षेत्र से होगा जबकि उत्तरी क्षेत्र का सामना पूर्वोत्तर क्षेत्र की टीम से होगा। मध्य क्षेत्र और पूर्वी क्षेत्र के बीच मैच अलूर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा जबकि उत्तरी क्षेत्र और पूर्वोत्तर क्षेत्र की भिड़ंत एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी।

पूर्वोत्तर क्षेत्र घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट की नयी और छठी टीम है। ये दोनों मैच क्वार्टरफाइनल की तरह होंगे। पिछले सत्र की विजेता पश्चिम क्षेत्र और उप विजेता दक्षिण क्षेत्र की टीमों को सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश दिया गया है। फाइनल 12 जुलाई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा।

टीमें इस प्रकार हैं:

1-पश्चिम क्षेत्र: प्रियांक पंचाल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रूतुराज गायकवाड़, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), पृथ्वी साव, हेत पटेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, अर्पित वासवड़ा, अतीत सेठ, शम्स मुलानी, युवराज डोडिया, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चेतन सकारिया, चिंतन गजा, अर्जन नागवासवाला।

2- दक्षिण क्षेत्र: हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल (उप कप्तान), साई सुदर्शन, रिकी भुई (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर समर्थ, वाशिंगटन सुंदर, सचिन बेबी, प्रदोष रंजन पॉल, साई किशोर, वी कावेरप्पा, वी विशाक, केवी शशिकांत, दर्शन मिसाल, तिलक वर्मा।

3-पूर्वी क्षेत्र: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), शाहबाज नदीप (उप कप्तान), शांतनु मिश्रा, सुदीप घरामी, रियान पराग, ए मजूमदार, बिपिन सौरभ, ए पोरेल (विकेटकीपर), के कुशाग्र (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार, आकाश दीप, अनुकूल रॉय, एम मुरा सिंह, ईशान पोरेल।

4- उत्तर क्षेत्र: मंदीप सिंह (कप्तान), प्रशांत चोपड़ा, ध्रुव शोरे, मनन वोहरा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अंकित कुमार, एएस कलसी, हर्षित राणा, आबिद मुश्ताक, जयंत यादव, पुलकित नारंग, निशांत संधू, सिद्धार्थ कौल, वैभव अरोड़ा, बलतेज सिंह।

5- मध्य क्षेत्र: शिवम मावी (कप्तान), उपेंद्र यादव (उप कप्तान और विकेटकीपर), विवेक सिंह, हिमांशु मंत्री, कुणाल चंदेला, शुभम शर्मा, अमनदीप खरे, रिंकू सिंह, अक्षय वाडकर, ध्रुव जुरेल, सौरभ कुमार, मानव सठार, सारांश जैन, आवेश खान, यश ठाकुर।

6- पूर्वोत्तर क्षेत्र: रोंगसेन जोनाथन (कप्तान), नीलेश लामिचाने (उप कप्तान), किशन लिंगदोह, लांगलोनयाम्बा, ए आर अहलावत, जोसफ लालथाखुमा, प्रफुल्लामणि (विकेटकीपर), दिप्पू संगमा, जोतिन फेरोईजाम, इमलीवती लेमतूर, पाल्जोर तमांग, किशन सिन्हा, आकाश कुमार चौधरी, राजकुमार रेक्स सिंह, नागाहो चिशी। रिजर्व : ली योंग लेपचा, नाबाम अबो, डिका राल्टे।

Open in app