100 का औसत बनाने से सिर्फ 4 रन से चूक गए थे सर डॉन ब्रैडमैन, आज ही के दिन खेली थी आखिरी पारी

14 अगस्त का दिन डॉन ब्रैडमैन के लिए खास है। उन्होंने आज ही के दिन साल 1948 में अपनी आखिरी पारी खेली थी और क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

By सुमित राय | Published: August 14, 2018 11:45 AM2018-08-14T11:45:16+5:302018-08-14T11:45:16+5:30

Don Bradman scores ball duck in his farewell Test innings on 14th August 1948 | 100 का औसत बनाने से सिर्फ 4 रन से चूक गए थे सर डॉन ब्रैडमैन, आज ही के दिन खेली थी आखिरी पारी

अपनी आखिरी पारी में डॉन ब्रैडमैन शून्य पर बोल्ड हो गए थे।

googleNewsNext

नई दिल्ली, 14 अगस्त। क्रिकेट के इतिहास में बहुत से दिग्गज हुए हैं और आगे भी होते रहेंगे, लेकिन कोई भी खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन की जगह नहीं ले सकता। 14 अगस्त का दिन डॉन ब्रैडमैन के लिए खास है। उन्होंने आज ही के दिन साल 1948 में अपनी आखिरी पारी खेली थी और क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

अपनी आखिरी पारी में डॉन ब्रैडमैन शून्य पर बोल्ड हो गए थे और 100 का औसत बनाने में नाकामयाब रहे थे। इसके साथ ही उनका टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी का औसत 99.94 रहा।


सर ब्रैडमैन जब बल्लेबाजी करने उतरे तो उनका बल्लेबाजी औसत 101.39 था और 100 का औसत बनाए रखने के लिए उनको अपनी आखिरी पारी में सिर्फ 4 रनों की जरूरत थी, लेकिन वो अपनी आखिरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए।

ओवल में खेले आखिरी मैच में सर डॉन ब्रैडमैन ने पहली गेंद को आराम से खेला। लेग स्पिनर एरिक हॉलिस की अगली गेंद पर वह चूक गए और वह बोल्ड हो गए। उन्होंने अपने करियर में खेले 52 टेस्ट मैचौं की 80 इनिंग्स में 10 बार नॉट आउट रहते हुए 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए थे। सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर में 3 तीसरा शतक और 12 बार दोहरा शतक लगाया था, जबकि उनका उच्चतम स्कोर 334 का रहा था।

Open in app