Ind vs Aus: डीन जोंस की ऑस्ट्रेलिया को 'विराट' चेतावनी, 'कोहली को उकसाओ मत, उन्हें दोस्त बना लो'

Dean Jones: डीन जोंस ने ऑस्ट्रेलिया को आगामी टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली को न उकसाने की चेतावनी दी है, जोंस ने की टीम इंडिया की जीत की भविष्यवाणी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 30, 2018 14:12 IST

Open in App

डीन जोंस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान मैदान पर उकसाने से बचने की सलाह देते हुए चेतावनी दी है। जोंस ने ऑस्ट्रेलिया को कोहली के 'विपरीत परिस्थितियों में चमकने' की याद दिलाई है। जोंस ने ऑस्ट्रेलिया को सलाह दी कि वे कोहली को उकसाने की कोशिश न करें बल्कि उन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त बना लें। 

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड में लिखे अपने कॉलम में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोंस ने विराट कोहली के ऑफ साइड खेल की जमकर तारीफ की है और कहा है कि कोहली के खेल में कमी खोजना मोनालिसा की पेंटिंग में कमी तलाशने जैसा है। जोंस ने लिखा है, 'अपने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह आठ पारियों में चार शतक के साथ शानदार थे। वह बेहतरीन कवर ड्राइव लगाते हैं और मिडविकेट की तरफ आसानी से शॉट खेलते हैं।'

2014 में ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले दौरे पर विराट कोहली ने चार टेस्ट मैचों में चार शतक और एक अर्धशतक की मदद से 86.50 की औसत से 692 रन बना दिए थे। वह सीरीज में स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। 

जोंस ने कहा, 'कोहली ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजी के खिलाफ हर 13 गेंद में एक बाउंड्री लगाते हैं। दक्षिण अफ्रीका के हालिया दौरे पर उन्होंने तेज गेंदबाजी के खिलाफ अपने तीन में से एक चौका कवर की तरफ लगाया।' विराट की बैटिंग के बारे में जोंस ने कहा, 'कोहली के खेल में कमजोरी की तलाश करना मोनिलिसा की पेंटिंग में कमी खोजने जैसा है। टीमों को उनके कवर ड्राइव को रोकना चाहिए और अलग क्षेत्रों में गेंदबाजी करनी चाहिए।'

विराट कोहली को अपना सबसे अच्छा दोस्त बना लो: डीन जोंस

30 वर्षीय विराट कोहली हाल के दिनों में जबर्दस्त फॉर्म में रहे हैं। इस साल अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के दौरे पर वह दोनों देशों की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। कोहली ने इस दौरै पर 10 पारियों में दो शतकों और दो अर्धशतकों की मदद से 593 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने पिछले महीने विंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी शतक जड़ा था।

जोंस ने कोहली के खिलाफ गेंदबाजी की रणनीति पर कहा कि उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करनी चाहिए। जोंस ने कहा, 'कोहली की पारी की शुरुआत में, तेज गेंदबाजों को उनके चौथे स्टंप की लाइन में गेंदबाजी करनी चाहिए और उन्हें बैकफुट पर खिलाना चाहिए।' 

जोंस ने कहा, 'लेंथ के शॉर्ट होने पर कोहली उतना कट नहीं करते हैं। उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ और विड्थ मत दीजिए। गेंदबाजों को पहले उन्हें शॉर्ट लेंथ गेंदबाजी करनी चाहिए और फिर ड्राइव पर बल्ले का बाहरी किनारा पाने के लिए थोड़ी बाहर गेंदें फेंकनी चाहिए। उस समय गली और स्लिप को चौकन्ना रहना चाहिए।'

जोंस ने ऑस्ट्रेलिया को सलाह देते हुए कहा, 'उनसे बात मत करिए या उकसाइए मत, उन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त बनाइए।'

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से 6 दिसंबर को ऐडिलेड में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।  जोंस ने टेस्ट सीरीज को लेकर कहा, 'भारतीय टीम हर फॉर्मेट्स में ऑस्ट्रेलिया से मीलों बेहतर है। स्मिथ, वॉर्नर और बैनक्रॉफ्ट की गैरमौजूदगी के बावजूद, अगर भारत भारत ये टेस्ट सीरीज नहीं जीता तो फिर ऑस्ट्रेलिया में कभी नहीं जीत पाएगा।'

टॅग्स :विराट कोहलीभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या