Nepal Plane Crash: काठमांडू में दुर्घटनाग्रस्त विमान से निकाले गए 15 शव, 19 लोग थे सवार; सभी थे सौर्य एयरलाइंस के कर्मचारी
By अंजली चौहान | Published: July 24, 2024 12:55 PM2024-07-24T12:55:47+5:302024-07-24T13:57:41+5:30
Nepal Plane Crash: विमान चालक दल सहित उन्नीस लोगों को लेकर पोखरा जा रहा विमान सुबह 11 बजे के आसपास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Nepal Plane Crash:नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार, 24 जुलाई को विमान क्रैश हादसे में करीब 15 शवों को बरामद किया गया है। प्लेन में 19 यात्री सवार थे जिनमें से अभी तक 15 शव निकाले गए हैं बाकि शवों को निकालने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि सभी सौर्य एयरलाइंस के कर्मचारी थी। त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टेकऑफ के दौरान ही विमान फिसलने के कारण वह क्रैश हो गया और उसमें आग लग गई। सुबह करीब 11 बजे प्लेन पोखरा के लिए रवाना हुआ था लेकिन वह रनवे पर ही उड़ान भरते ही फिसल गया जिससे यह हादसा हो गया।
भयावह हादसे के कई वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना बड़ा था।
जानकारी के अनुसार, पायलट दुर्घटना में बच गया और उसे इलाज के लिए काठमांडू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, उसका इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया। डॉक्टर ने बताया कि पायलट की आंखों में चोट आई है लेकिन वह खतरे से बाहर है।
#UPDATE | Nepal Police tweets "15 bodies have been recovered. A total of 19 employees of Saurya Airlines were onboard." https://t.co/Ui99Np1Apa
— ANI (@ANI) July 24, 2024
उधर विमान में लगी आग को बुझा लिया गया है। पुलिस और अग्निशमन कर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। यात्रियों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
गौरतलब है कि सौर्य एयरलाइंस एक घरेलू वाहक है जिसके बेड़े में सिर्फ 3 हवाई जहाज हैं, सभी बॉम्बार्डियर सीआरजे 200। प्रत्येक विमान की क्षमता 50 यात्रियों की है। फ्लाइट रडार 24 के अनुसार सौर्य दो बॉम्बार्डियर CRJ-200 क्षेत्रीय जेट विमानों के साथ नेपाल में घरेलू उड़ानें संचालित करता है, जो लगभग 20 साल पुराने हैं।
पिछले साल जनवरी में, नेपाल के पर्यटन शहर पोखरा में उतरने से ठीक पहले यति एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें पाँच भारतीयों सहित 72 लोगों की मौत हो गई थी। रॉयटर्स के अनुसार, 2000 से अब तक विमान या हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं में लगभग 350 लोग मारे गए हैं। सबसे घातक दुर्घटना 1992 में हुई थी, जब पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एयरबस काठमांडू के पास पहाड़ी से टकरा गया था, जिसमें 167 लोग मारे गए थे।