नेपाल विमान दुर्घटना: वो आखिरी कुछ सेकेंड.. सामने आए CCTV वीडियो में दिखा कैसे हुआ प्लेन क्रैश

By आकाश चौरसिया | Published: July 24, 2024 01:40 PM2024-07-24T13:40:31+5:302024-07-24T14:07:55+5:30

नेपाल विमान दुर्घटना: काठमांडू बेस्ड सौर्य एयरलाइंस का विमान टेक ऑफ के दौरान बुधवार को त्रिभुनव अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास में हादसे का शिकार हो गया। इसमें करीब 18 लोगों की मृत्यु सामने आई, इस बीच देखिए कैसे विमान क्रेश हुआ।

Nepal plane crash last few seconds CCTV video shows how the plane crashed | नेपाल विमान दुर्घटना: वो आखिरी कुछ सेकेंड.. सामने आए CCTV वीडियो में दिखा कैसे हुआ प्लेन क्रैश

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsटेक ऑफ के दौरान नेपाल के त्रिभुनव अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास में ही हादसे का शिकार हो गयाहादसे में करीब 18 लोगों की जान जा चुकी हैसामने आए वीडियो में पता चल रहा है कि विमान कैसे क्रेश हुआ

Nepal: काठमांडू बेस्ड सौर्य एयरलाइंस का विमान टेक ऑफ के दौरान बुधवार को त्रिभुनव अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हादसे का शिकार हो गया, इस बात की पुष्टि भी हिमाल्यन टाइम्स ने कर दी है। हादसे में सवार 19 में से करीब 18 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। हालांकि, आज का यह सबसे भयानक हादसे में बदल गया और देखते ही देखते विमान में आग लग गई। इस घटना के बाद अब कुछ वीडियो सामने आएं हैं, जिसमें पता चल रहा है कि कैसे प्लेन क्रेश हुआ।

विमान ने त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। ये विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। सौर्य एयरलाइंस के इस विमान में कुल 19 लोग सवार थे। विमान ने रनवे से उड़ान भरी, तब तक सब कुछ ठीक नजर आ रहा था। लेकिन कुछ मिनटों बाद विमान का संतुलन बिगड़ गया। वीडियो में नजर आ रहा है कि विमान एक ओर झुक गया था। विमान के दाईं ओर झुकने के कुछ की पल में ये रनवे से कुछ दूरी पर गिर गया। जमीन से टकराते ही विमान में आग लग गई और धुंए का गुबार एयरपोर्ट पर फैल गया। आग इतनी भयावह थी कि इसकी चपेट में विमान में सवार सभी लोग आ गए। 

परीक्षण के लिए यहां गया विमान
खुलासा हुआ है कि सौर्य एयरलाइंस का दुर्घटनाग्रस्त विमान इंजन परीक्षण के लिए पोखरा गया था। जहाज पूर्ण इंजन ओवरहाल (सी-चेक) के लिए पोखरा जा रहा था। इस विमान में 9एन-एएमई में 19 लोग सवार थे। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, वे सौर इंजीनियर और तकनीशियन थे। यह जहाज एक महीने तक पोखरा के एक हैंगर में रखा गया था और मरम्मत के लिए तैयार था।

Web Title: Nepal plane crash last few seconds CCTV video shows how the plane crashed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे