दिनेश कार्तिक 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी को तैयार, अफगान टेस्ट में ले सकते हैं साहा की जगह

Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में चोटिल साहा की जगह ले सकते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 02, 2018 10:09 AM

Open in App

नई दिल्ली, 02 जून: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की एक बार फिर से टेस्ट टीम में वापसी के दरवाजे खुलते नजर आ रहे हैं। कार्तिक 14 जून से बेंगलुरु में अफगानिस्तान में शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट मैच में चोटिल विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह ले सकते हैं, हालांकि इस बारे में अभी बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है।

सूत्रों के मुताबिक चयन समिति प्रमुख एमएस के प्रसाद ऐंड कपंनी कार्तिक को इंग्लैंड दौरे पर भी टेस्ट टीम में शामिल करने के विकल्प के तौर पर देख रही है। 

इससे पहले एक और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा था कि वह इस जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं। हालांकि माना जा रहा है कि चयनकर्ता साहा की जगह कार्तिक को मौका देंगे। 

कार्तिक जब पिछली बार इंग्लैंड दौरे पर खेले थे तो उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। 2007 में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े थे, जिनमें लॉर्ड्स में 60 रन, नॉटिंगम में 77 रन और ओवल में 91 रन की शानदार पारी शामिल हैं।

दिनेश कार्तिक भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच जनवरी 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। कार्तिक ने भारत के लिए 23 टेस्ट में एक शतक और 7 अर्धशतक की बदौलत 1000 रन बनाए हैं। लेकिन उन्होंने 157 प्रथम श्रेणी मैचों में अब तक 27 शतक और 41 अर्धशतकों की बदौलत 9214 रन बनाए हैं। 

कार्तिक ने इस साल मार्च में धोनी की गैरमौजूदहगी में निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए भारत को जीत दिलाकर काफी सुर्खियां बटोरी थी, जिसके बाद उनके टीम इंडिया का अगला फिनिशर बनने की भी चर्चा शुरू हो गई थी।

टॅग्स :दिनेश कार्तिकबीसीसीआईअफगानिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या