IND vs NZ: भारत की करारी हार पर भड़के वेंगसरकर, कहा, 'इस हार को टी20 सीरीज जीत के नीचे छिपाने की कोशिश ना करें'

Dilip Vengsarkar: पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को मिली करारी हार पर नाराजगी जताई है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 3, 2020 09:55 AM2020-03-03T09:55:17+5:302020-03-03T09:55:17+5:30

Dilip Vengsarkar lashes out on BCCI And NCA after India’s Test Series Defeat | IND vs NZ: भारत की करारी हार पर भड़के वेंगसरकर, कहा, 'इस हार को टी20 सीरीज जीत के नीचे छिपाने की कोशिश ना करें'

न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में किया टीम इंडिया के खिलाफ क्लीन स्वीप

googleNewsNext
Highlightsभारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज 0-3 और टेस्ट सीरीज 2-0 से गंवाईभारतीय टीम ने इस दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज में 5-0 की जीत से की थी

पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिलीप वेंगसकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की 2-0 से हार के बाद के बाद बीसीसीआई और नेशनल क्रिकेट ऐकैडमी (एनसीए) पर सवाल उठाए हैं। भारत को सोमवार को खत्म हुई इस टेस्ट सीरीज में 0-2 से क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी। 

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज में 5-0 से जोरदार जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद उनसे वनडे सीरीज 0-3 और टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवा दी।

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, वेंगसकर ने टेस्ट सीरीज में हार के लिए खिलाड़ियों के चयन, भारत ए के कार्यक्रम और बीसीसीआई को जिम्मेदार ठहराया है। 

भारत की हार के लिए एनसीए, बीसीसीआई हैं जवाबदेह: वेंगसरकर

भारतीय टीम की हार पर नाराजगी जताते हुए वेंगसरकर ने कहा कि ऐसे कई अनुत्तरित सवाल हैं, जिनके जवाब दिए जाने चाहिए और उन्हें टी20 सीरीज जीत के नीचे दबा नहीं दिया जाना चाहिए। 

पूर्व चीफ सेलेक्टर रहे वेंगसरकर ने कहा, 'मुझे लगता है कि एनसीए के अधिकारियों और बीसीसीआई पदाधिकारियों को कई सवालों के जवाब देने की जरूरत है, क्योंकि इस हार को टी20 सीरीज की जीत के नीचे ढंका नहीं जाना चाहिए।'

वेंगसकर ने साथ ही भारत ए टीम के न्यूजीलैंड दौरे के समय पर भी सवाल उठाए और उन्होंने कहा कि हैरानी की बात ये है कि इस टीम के किसी खिलाड़ी को सीनियर टीम के लिए लायक नहीं समझा गया। 

उन्होंने कहा, 'इस टीम से पहले भारत ए टीम ने भी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने और बनाने के लिए न्यूजीलैंड का दौरा किया था। हालांकि इस दौरे का समय गलत था क्योंकि कई खिलाड़ियों को रणजी मैच छोड़ने पड़ा, लेकिन ए टीम के किसी खिलाड़ी ने चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं किया। क्या हमारे बेंच स्ट्रेंथ कमजोर है?'

वेंगसरकर ने कहा, 'ऐसा (हमारी बेंच स्ट्रेंथ कमजोर) नहीं है। एनसीए और बीसीसीआई को ये बताना चाहिए कि ए टीम का दौरा कैसा रहा।'

भारत के लिए 1976 से 1992 तक 116 टेस्ट और 129 वनडे खेलने वाले वेंगसकर ने साथ ही टीम इंडिया की विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों पर अति निर्भरता पर भी सवाल उठाए।

उन्होंने ने कहा, 'ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम अपनी गलतियों से नहीं सीखते हैं बल्कि हम मैच दर मैच विराट कोहली और रोहित शर्मा से ही प्रदर्शन करने की उम्मीद करते हैं, दूसरे खिलाड़ियों के साथ प्रयोग करके, जो उनको बैटिंग लाइन-अप में अपने स्थान को लेकर असुरक्षित बनाता है।' 

Open in app