INDU19 vs SAU19: इस युवा विकेटकीपर ने धोनी 'स्टाइल' में जिताया खिताब, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दी मात

India Under 19: ध्रुव जुरेल के शानदार शतक और अथर्व अंकोलेकर की दमदार गेंदबाजी की मदद से भारत अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हरा जीता खिताब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 10, 2020 11:30 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हरा जीता चार देशों का खिताबफाइनल में भारत के लिए ध्रुव जुरेल ने जड़ा शतक, अथर्व अंकोलेकर ने लिए 4 विकेट

ध्रुव जुरेल के शानदार शतक की मदद से भारत अंडर-19 टीम ने गुरुवार को चार देशों की श्रृंखला के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 69 रन से हराते हुए खिताब जीत लिया। 

जुरेल के अलावा भारत की इस जीत में चार विकेट लेते हुए बाएं हाथ के स्पिनर अथर्व अंकोलेकर ने भी अहम योगदान दिया। भारत ने इससे पहले जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। 

ध्रुव जुरेल ने आतिशी शतक जड़ दिलाई टीम इंडिया को जीत

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम ने 7 ओवर के अंदर ही यशस्वी जायसवाल (0) और कप्तान प्रियम गर्ग (2) के विकेट सस्ते में गंवा दिए और भारतीय टीम 13/3 के स्कोर के साथ मुश्किल में नजर आने लगी। 

लेकिन इसके बाद ध्रुव जुरेल और तिलक वर्मा (70) ने चौथे विकेट के लिए 164 रन की जोरदार साझेदारी की। जुरेल ने अपनी 115 गेंदों में 8 चौकों और दो छक्के जड़े।

इन दोनों के अलावा सिद्देश वीर ने भी 37 गेंदों में 48 रन की जोरदार पारी खेलते हुए भारतीय अंडर-19 टीम को 40 ओवरों में 259/7 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और महज 190 रन पर सिमट गई। अंकोलेकर ने चार विकेट झटके जबकि रवि बिश्नोई को दो विकेट मिले। दक्षिण अफ्रीका के लिए 69 गेंदों में 52 रन के साथ जैक लीस टॉप स्कोरर रहे।

इस शानदार जीत से भारतीय टीम का अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए मनोबल जरूर बढ़ा होगा, जो 17 जनवरी से 9 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में ही आयोजित किया जाएगा।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाअथर्व अंकोलेकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या