गंभीर ने धोनी को दिया रोहित की सफलता का श्रेय, कहा, 'अगर माही नहीं होते तो वह नहीं बन पाते हिटमैन'

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा की शानदार सफलता का श्रेय एमएस धोनी को देते हुए कहा कि उनके बिना वह हिटमैन नहीं बन पाते

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 03, 2020 2:49 PM

Open in App
ठळक मुद्देजिस तरह से धोनी ने रोहित का लंबे समय तक समर्थन दिया वह शानदार है: गौतम गंभीरकरियर के शुरुआती दिनों में अच्छा नहीं करने के बावजूद धोनी ने रोहित को दरकिनार नहीं किया: गंभीर

हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने हाल ही में रोहित शर्मा की सफलता का श्रेय धोनी को दिया। गंभीर ने कहा कि अगर धोनी ने रोहित को टॉप ऑर्डर में मौका नहीं दिया होता तो वह कभी हिटमैन नहीं बन पाते।

रोहित शर्मा भले ही आज सीमित ओवरों में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लबाज हों, लेकिन करियर के शुरुआती दिनों में वह इतने कामयाब नहीं रहे थे।   

2007 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले रोहित की किस्मत 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान धोनी द्वारा ओपनर बनाए जाने के बाद पलटी और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। रोहित को हिटमैन बनाने में धोनी ने अहम भूमिका निभाई।

रोहित की सफलता का श्रेय काफी हद तक धोनी को: गंभीर

गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्स तक से कहा, 'मेरे ख्याल से रोहित शर्मा आज जो भी बने हैं वह एमएस धोनी की वजह से ही है। चयन समिति और टीम मैनेजमेंट तब तक आपका समर्थन नहीं करते जब तक आपको कप्तान का समर्थन नहीं मिलता और जिस तरह से धोनी ने रोहित का लंबे समय तक समर्थन दिया वह शानदार है। इसका उन्हें काफी श्रेय जाता है। कई खिलाड़ियों को अपने कप्तान से वैसा समर्थन नहीं मिला।' 

गंभीर ने कहा, 'जब रोहित की बात आती है तो एमएस धोनी की सबसे बड़ी खासियत ये थी कि करियर के शुरुआती दिनों में अच्छा नहीं करने के बावजूद उन्होंने उसे दरकिनार नहीं किया। ऐसा कभी नहीं हुआ जब रोहित शर्मा को टीम का साथ नहीं मिला। उनका नाम हमेशा आगे आया जब भी किसी भी दौरे के लिए चयन समिति की बैठक हुई। धोनी हमेशा कहते रहे कि हमारे पास रोहित हैं और हमें उन्हें चुन सकते हैं। रोहित हमेशा टीम के आसपास रहे और कभी नजरअंदाज नहीं किए गए। एमएस ने हमेशा रोहित की प्रतिभा को दाखा और रोहित की सफलता का श्रेय पाने के हकदार हैं।' 

रोहित वनडे में तीन दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं। 2019 में रोहित का बल्ला जमकर चला और वह 28 मैचों में 1490 रन बनाकर टॉप रन स्कोरर रहे। इसमें वर्ल्ड कप 2019 में 5 शतकों की मदद से बनाए गए 648 रन भी शामिल हैं। 

टॅग्स :गौतम गंभीरएमएस धोनीरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या