धोनी ने अपने फैंस से किया यह खास वादा, बोले- अगले IPL से पहले करेंगे पूरा

महेंद्र सिंह धोनी अभी इंटरनेशलन क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे हैं और इस दौरान उन्होंने अपने फैंस से एक खास वादा किया है।

By सुमित राय | Updated: August 7, 2018 09:24 IST2018-08-07T09:24:06+5:302018-08-07T09:24:06+5:30

Dhoni attends TNPL match, promises to fans to improve his Tamil by next IPL | धोनी ने अपने फैंस से किया यह खास वादा, बोले- अगले IPL से पहले करेंगे पूरा

धोनी हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग में पहुंचे थे।

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तमिलनाडु का अपना दूसरा घर बताते हैं और अब उन्होंने तमिल भाषा को सीखने का भी वादा किया है। दरअसल, धोनी हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में पहुंचे थे और यहीं उन्होंने अपने फैंस से वादा किया कि वो अगले आईपीएल तक अपनी तमिल को और ज्यादा बेहतर करेंगे।

धोनी मदुरई पैंथर्स और कोवई किंग्स के बीच तिरुनवेली में इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले को देखेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान धोनी लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन के साथ टॉस के लिए मैदान पर भी पहुंचे। टॉस के समय शिवरामाकृष्णन ने धोनी से बातचीत की।

शिवरामाकृष्णन ने धोनी से तमिल में पूछा- आप कैसे हैं। धोनी ने तमिल में ही जवाब दिया, मैं अच्छा हूं। हालांकि धोनी इसके बाद तमिल में नहीं बोल पाए और कहा, 'पूरे आईपीएल के दौरान में मैंने तमिल सीखने की बहुत कोशिश की, लेकिन जैसे ही आईपीएल  खत्म हुए मैं सब भूल गया।


धोनी ने हंसते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता मेरी तमिल अच्छी हुई है, लेकिन मैंने कुछ बेसिक चीजें जरूर सीखी हैं। मैं वादा करता हूं कि अगले आईपीएल तक मैं कुछ और तमिल सीख लूंगा। कौन सी चीज उन्हें टीएनपीएल में लाई इसके जवाब में धोनी ने कहा, मुझे यहां टीएलपीएल ही लेकर आया है। यह जगह मेरे लिए खास है। यही वह जगह है जहां से इंडिया सीमेंट्स शुरू होता है। मैं लंबे समय तक इंडिया सीमेंट्स के साथ रहा हूं। मेरे लिए यह मौका था कि यहां लगाए गए पहले पौधे को मैं देख सकूं। उन्होंने कहा, मैं कोशिश करूंगा कि हर साल यहां आकर कुछ मैच देख सकूं।

बता दें कि भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, लेकिन धोनी ने टेस्ट मैचों से संन्यास ले लिया था। इस कारण वो भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह सितंबर में होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे। इससे पहले धोनी इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे में भारतीय टीम का हिस्सा था। भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी, लेकिन वनडे सीरीज में उसे 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। वन-डे सीरीज में में खेले गए दो मैचों में उनकी धीमी पारी के लिए धोनी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।

Open in app