दिल्ली सात मार्च से विजय हजारे नॉकआउट चरण की मेजबानी करेगा

By भाषा | Updated: February 26, 2021 20:13 IST

Open in App

मुंबई, 26 फरवरी राष्ट्रीय वनडे चैम्पियनशिप विजय हजारे ट्राफी के नॉकआउट चरण के मैच सात मार्च से दिल्ली में खेले जायेंगे और इनका आयोजन अरूण जेटली स्टेडियम और पालम मैदान पर किया जायेगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव के कार्यालय से सभी मान्यता प्राप्त इकाईयों को 25 फरवरी को भेजे गये ईमेल की एक प्रति पीटीआई के पास भी है, जिसके अनुसार, ‘‘कृपया ध्यान दीजिये कि विजय हजारे ट्राफी 2020-21 का नॉकआउट चरण सात मार्च से नयी दिल्ली में खेला जायेगा। ’’

टूर्नामेंट का लीग चरण देश के विभिन्न स्थलों पर जैविक रूप से सुरक्षित बबल में खेला जा रहा है।

टीमों को पांच एलीट ग्रुप और एक प्लेट ग्रुप में विभाजित किया गया है।

बीसीसीआई की वेबसाइट के अनुसार प्रीक्वार्टर फाइनल (एलिमिनेटर) सात मार्च को जबकि क्वार्टर फाइनल आठ और नौ मार्च को खेले जायेंगे।

दो सेमीफाइनल 11 मार्च को जबकि फाइनल 14 मार्च को आयोजित होगा।

बीसीसीआई ने इस संक्षिप्त 2020-21 घरेलू सत्र में दो घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन किया है। विजय हजारे ट्राफी से पहले राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप सैयद मुश्ताक अली ट्राफी खेली गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या