Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women wpl 2025: दिल्ली ने मुंबई को किया बेपटरी?, 8 अंक के साथ पहले पायदान पर कब्जा, 9 विकेट से मुंबई इंडियंस को हराया, देखें तालिका

Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women wpl 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स की टीम 4-4 अंक के साथ क्रमशः तीसरे, चौथे और 5वें स्थान पर है। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 1, 2025 12:01 IST2025-03-01T11:51:31+5:302025-03-01T12:01:53+5:30

Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women wpl 2025 live score Delhi derails Mumbai captures 1st position with 8 points defeats Mumbai Indians by 9 wickets | Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women wpl 2025: दिल्ली ने मुंबई को किया बेपटरी?, 8 अंक के साथ पहले पायदान पर कब्जा, 9 विकेट से मुंबई इंडियंस को हराया, देखें तालिका

Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women wpl 2025

HighlightsDelhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women wpl 2025: 8 अंक लेकर दिल्ली की टीम मुंबई को बेपटरी कर दी। Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women wpl 2025: पॉइंट टेबल में टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स पहुंच गई।Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women wpl 2025: डीसी ने 33 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की!

Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women wpl 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हराकर अंक तालिका पर कब्जा किया। डीसी ने 33 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की! जोरदार जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स पहुंच गई। 6 मैच खेलते हुए 4 जीत और 2 हार के साथ 8 अंक लेकर दिल्ली की टीम मुंबई को बेपटरी कर दी। नीता अंबानी की मुंबई इंडियंस 6 अंक लेकर दूसरे पायदान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स की टीम 4-4 अंक के साथ क्रमशः तीसरे, चौथे और 5वें स्थान पर है। 

Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women wpl 2025: महिला प्रीमियर लीग में अपडेट अंक तालिका

1. दिल्ली कैपिटल्स (डीसी)-8

2. मुंबई इंडियंस (एमआई)- 6

3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी)-4

4. यूपी वारियर्स (यूपीडब्ल्यू)-4

5. गुजरात जायंट्स (जीजी)-4।

दिल्ली कैपिटल्स ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग की तालिका में शुक्रवार को शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया। पहले गेंदबाजी करने वाली दिल्ली टीम ने पहले सत्र की विजेता मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 123 रन पर रोक दिया । जोनासेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर तीन अहम विकेट लिये ।

जवाब में दिल्ली के लिये कप्तान मेग लैनिंग ने 49 गेंद में नाबाद 60 और शेफाली वर्मा ने 28 गेंद में 43 रन बनाकर दिल्ली को शानदार शुरुआत दी । दोनों ने सिर्फ 59 गेंद में 85 रन बनाये । शेफाली को तेज गेंदबाज अमनजोत कौर ने डीप मिडविकेट पर एमेलिया केर के हाथों लपकवाया । शेफाली ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये ।

वहीं लैनिंग ने नौ चौकों की अपनी पारी के साथ फॉर्म में वापसी की । जेमिमा रौड्रिग्स 10 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रही । दिल्ली ने 33 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया । इससे पहले जोनासेन ने फॉर्म में चल रही मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज नेट स्किवेर ब्रंट, कप्तान हरमनप्रीत कौर और जी कमलिनी को पवेलियन भेजा ।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (11) और हीली मैथ्यूज (22) के विकेट जल्दी गिर गए । स्किवेर ब्रंट ने हालांकि अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए कप्तान हरमनप्रीत (18) के साथ तीसरे विकेट के लिये 38 रन जोड़े । हरमनप्रीत को 11वें ओवर में जोनासेन ने पगबाधा आउट किया ।

स्किवेर ब्रंट ने 14वें ओवर में जोनासेन को रिटर्न कैच थमाया । सजीवन साजना भी दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग को मिन्नू मणि की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में आसान कैच देकर लौटी । मुंबई के विकेट लगातार गिरते रहे और जी कमलिनी भी संकटमोचक की भूमिका नहीं निभा सकी ।

उन्हें 18वें ओवर में जोनासेन ने पवेलियन भेजा । इस समय मुंबई इंडियंस का स्कोर सात विकेट पर 104 रन था । आखिर में मुंबई के पास कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं बचा था जो दो ओवरों में तेजी से रन बना सके लिहाजा जैसे तैसे टीम 120 के पार पहुंची ।

Open in app