दीपक हुड्डा ने बड़ौदा छोड़ा

By भाषा | Updated: July 15, 2021 21:32 IST

Open in App

वडोदरा, 15 जुलाई अनुभवी बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने पिछले सत्र में कप्तान कृणाल पंड्या से मतभेद के बाद बड़ौदा क्रिकेट टीम छोड़ दी ।

उन्हें बड़ौदा क्रिकेट से एनओसी मिल गई है ।संघ के सचिव अजित लेले ने पीटीआई को इसकी पुष्टि की ।

जनवरी में बीसीए ने हुड्डा को अनुशासनहीनता और खेल का अपमान करने के आरोप में निलंबित कर दिया था जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरूआत से पहले प्रदेश टीम का शिविर छोड़कर चले गए थे ।

हुड्डा ने दावा किया था कि कृणाल ने उनके साथ बदसलूकी की थी ।

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने इस घटनाक्रम को ‘बड़ा नुकसान’ बताया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ कितने क्रिकेट संघ ऐसे खिलाड़ी को गवायेंगे जो भारतीय टीम के संभावितों की सूची में है । दीपक हुड्डा का जाना बड़ौदा के लिये बड़ा नुकसान है ।वह अगले दस साल और टीम को सेवा दे सकता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या