अंतर्राष्ट्रीय मैचों में ही नहीं बल्कि आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे युवराज सिंह

युवराज आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और अब खत्म हो चुकी पुणे वॉरियर्स की कप्तानी कर चुके हैं। वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भी खेले थे।

By भाषा | Published: June 10, 2019 05:25 PM2019-06-10T17:25:52+5:302019-06-10T17:25:52+5:30

Decided a year ago IPL 2019 would be my last: Yuvraj Singh | अंतर्राष्ट्रीय मैचों में ही नहीं बल्कि आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे युवराज सिंह

अंतर्राष्ट्रीय मैचों में ही नहीं बल्कि आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे युवराज सिंह

googleNewsNext

युवराज सिंह ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ही नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग को भी अलविदा कह दिया, जिस लुभावनी टी20 लीग में वह 2015 में सबसे महंगे खिलाड़ थे लेकिन पिछले सत्र में आधार मूल्य पर बिके।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बावजूद आईपीएल में खेलते रहने की परंपरा को तोड़ते हुए युवराज ने कहा कि पिछले साल ही उन्होंने स्पष्ट कर लिया था कि वह इस लुभावनी प्रतियोगिता के साथ अपने करियर का अंत करेंगें युवराज को 2015 में दिल्ली फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन पिछले सत्र में मुंबई इंडियन्स ने उन्हें सिर्फ एक करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर खरीदा।

भावुक युवराज ने कहा, ‘‘पिछले साल ही मैंने सोचा कि इस साल का आईपीएल मेरा आखिरी होगा। मैं आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं हूं। मैंने बीसीसीआई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मैं भारत के बाहर खेलने को लेकर उत्सुक हूं (टी20 लीग में)।’’

युवराज आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और अब खत्म हो चुकी पुणे वॉरियर्स की कप्तानी कर चुके हैं। वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भी खेले। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने इस साल मुंबई इंडियन्स की ओर से चार मैचों में 24. 50 की औसत से 98 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा। युवराज हालांकि बीसीसीआई से स्वीकृति मिलने की स्थिति में दुनिया भी की घरेलू टी20 लीग में खेलना जारी रखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं टी20 क्रिकेट खेलना चाहता हूं। इस आयु में मैं लुत्फ उठाने के लिए क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मैं अपने जीवन का लुत्फ उठाना चाहता हूं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बारे में सोचना, प्रदर्शन करना और आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलना काफी तनावपूर्ण है।’’ युवराज ने कहा, ‘‘मैं अब सिर्फ लुत्फ उठाना चाहता हूं। बीसीसीआई की स्वीकृति से मैं विदेशों में खेलना चाहता हूं’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी लंबी और कड़ी यात्रा रही और मुझे लगता है कि मैं इसका हकदार हूं।’’

Open in app