भारत के खिलाफ 160 रन बनाने वाले डीन एल्गर ने खोला सफलता का राज, बताया- कैसे की ऐसी बल्लेबाजी

एल्गर ने 160 रन बनाये जिससे दक्षिण अफ्रीका तीसरे दिन वापसी करने में सफल रहा।

By भाषा | Published: October 4, 2019 09:30 PM2019-10-04T21:30:54+5:302019-10-04T21:30:54+5:30

Dean Elgar Credits County Cricket For Making Him A Better Spin Player | भारत के खिलाफ 160 रन बनाने वाले डीन एल्गर ने खोला सफलता का राज, बताया- कैसे की ऐसी बल्लेबाजी

भारत के खिलाफ 160 रन बनाने वाले डीन एल्गर ने खोला सफलता का राज, बताया- कैसे की ऐसी बल्लेबाजी

googleNewsNext
Highlightsडीन एल्गर ने कहा कि उन्होंने संभवत: दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अपना सर्वश्रेष्ठ शतक लगाया हैएल्गर के अलावा क्विंटन डिकाक ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 111 रन बनाये।

विशाखापट्टनम, चार अक्टूबर। सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने कहा कि उन्होंने संभवत: दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अपना सर्वश्रेष्ठ शतक लगाया है और भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेली गयी इस पारी का श्रेय काउंटी क्रिकेट को दिया जहां उन्हें आर अश्विन सहित कई चोटी के स्पिनरों का सामना करना पड़ा। एल्गर ने 160 रन बनाये जिससे दक्षिण अफ्रीका तीसरे दिन वापसी करने में सफल रहा।

एल्गर ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका के लिये कोई भी शतक मेरे लिये विशिष्ट है। यह हमेशा भावनात्मक होता है। पिछली श्रृंखला बेहद कड़ी थी जहां मुझे नाकामी मिली। आप जब पीछे मुड़कर देखते हो तो तब अहसास होता है कि यह (शतक) खास है। यहां तक कि परिस्थितियां कड़ी थी। हमें स्वदेश में इस तरह की गर्मी में खेलने का अनुभव नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मेरा संभवत: सर्वश्रेष्ठ शतक है क्योंकि यह भारतीय गेंदबाजों के सामने बना है। ’’ एल्गर के अलावा क्विंटन डिकाक ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 111 रन बनाये। एल्गर ने कहा कि उन्होंने अपनी पिछली गलतियों से काफी सबक लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते थे कि यह मुश्किल होने वाला है। हम जानते थे कि हमें टूटती पिच पर अच्छे स्पिनरों का सामना करना होगा। लेकिन मुझे पता था कि अगर हम खुद को स्कोर बनाने का पूरा मौका देते हैं तो हम अच्छी स्थिति में पहुंच सकते हैं।’’

Open in app