DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीद को रखा जिंदा, राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से हराया

DC vs RR, IPL 2024: इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 222 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर 201 रन बना सकी।

By रुस्तम राणा | Updated: May 7, 2024 23:48 IST

Open in App
ठळक मुद्देडीसी के लिए मुकेश कुमार, खलील अहमद और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट निकालेराजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन ने 46 गेंदों में 86 रनों की बढ़िया पारी खेलीवहीं डीसी के पोरेल ने 36 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों से 65 रन बनाए

DC vs RR, IPL 2024: आईपीएल में मंगलवार को खेले गए 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों मात देकर अपनी प्लेऑफ में जाने की संभावना को जिंदा रखा है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 222 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर 201 रन बना सकी। डीसी के लिए मुकेश कुमार, खलील अहमद और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट निकाले।

राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन ने 46 गेंदों में 86 रनों की बढ़िया पारी खेली। लेकिन वह अपनी टीम को जिताने में नाकाम रहे। दरअसल, उनके अन्य बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। रियान पराग ने 27 रन जोड़े तो वहीं शुभम दूबे ने 25 रन बनाए। इसी प्रकार बटलर और पॉवेल दहाई अंकों का आकड़ा छू सके। शेष 5 बल्लेबाजों का व्यक्तिगत स्कोर 7 रन से ही नीचे रहा। कुलदीप यादव ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर में केवल 25 रन ही दिए। अक्षर पटेल और रसिख डार सलाम को भी एक-एक सफलता मिली। 

इस जीत के साथ डीसी के अंक तालिका में अब 12 प्वाइंट हो गए हैं। अगर वह अपने बचे हुए दोनों मैच जीत जाती है और अन्य टीमों के समीकरण उसके हित में रहते हैं तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती है। वहीं 16 अंक के साथ दूसरे पायदान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में जाने के लिए बस एक मैच जीतना होगा। 

इस मैच में डीसी ने अपने सलामी बल्लेबाजों अभिषेक पोरेल और जेक फ्रेजर-मैकगर्क के अर्धशतक से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 8 विकेट पर 221 रन बनाए। पोरेल ने 36 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों से 65 रन की पारी खेली। उन्होंने फ्रेजर-मैकगर्क (50 रन, 20 गेंद, सात चौके, तीन छक्के) के साथ पहले विकेट के लिए सिर्फ 4.2 ओवर में 60 रन की साझेदारी भी की। ट्रिस्टन स्टब्स (20 गेंद में 41 रन, तीन छक्के, तीन चौके) ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 

रॉयल्स की ओर से रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए। ट्रेंट बोल्ट (चार ओवर में 48 रन पर एक विकेट), युजवेंद्र चहल (चार ओवर में 48 रन पर एक विकेट) और आवेश खान (दो ओवर में बिना विकेट के 42 रन) काफी महंगे साबित हुए। रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। 

टॅग्स :आईपीएल 2024दिल्ली कैपिटल्सराजस्थान रॉयल्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या