IPL 2021, DC vs RCB: मैदान पर अमित मिश्रा ने किया कुछ ऐसा कि अंपायर ने लगाई फटकार, फिर गेंदबाज को करना पड़ा यह काम

DC vs RCB Predicted Playing 11, IPL 2021 Latest Updates: दिल्ली के खिलाफ आरसीबी की शुरुआत खराब रही। लेकिन एबीडिविलियर्स की ताबड़तोड़ पारी के दम पर आरसीबी ने बड़ा स्कोर खड़ा किया।

By अमित कुमार | Updated: April 27, 2021 21:49 IST

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना के कारण मैदान पर खिलाड़ियों को लार का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है।अमित मिश्रा ने मैच के दौरान गलती से गेंद पर लार लगा दी।इस घटना के बाद अंपायर ने अमित मिश्रा को इस भूल के लिए फटकार भी लगाई।

DC vs RCB Predicted Playing 11, IPL 2021 Latest Updates: अच्छी फॉर्म में चल रहे एबी डिविलियर्स के एक और आक्रामक अर्धशतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 171 रन बनाए। डिविलियर्स ने 42 गेंद में पांच छक्कों और तीन चौकों से नाबाद 75 रन की पारी खेली। उनके अलावा रजत पाटीदार (31) और ग्लेन मैक्सवेल (25) ने भी उपयोगी पारियां खेली। 

इस मैच के दौरान अमित मिश्रा से एक बड़ी गलती हो गई। अमित मिश्रा गेंदबाजी के दौरान भूल से गेंद पर लार का इस्तेमाल कर लिया जिसके चलते उन्हें और कप्तान ऋषभ पंत को अंपायर की पहली वार्निंग का सामना भी करना पड़ा। हालांकि, इस घटना के बाद भी अमित मिश्रा की गेंदबाजी पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल का विकेट अपने नाम किया। 

बेंगलोर की टीम अंतिम सात ओवर में 77 रन जोड़ने में सफल रही। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पड्डिकल की जोड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सतर्क शुरुआत दिलाई। पड्डिकल ने इशांत पर चौके से खाता खोला जबकि कागिसो रबाडा पर भी चौका मारा। 

पड्डिकल इशांत के अगले ओवर में भाग्यशाली रहे जब अक्षर पटेल ने मिड आन पर उनका कैच टपका दिया। कोहली ने इस बीच रबाडा और आवेश खान पर चौके मारे। कोहली हालांकि 11 गेंद में 12 रन बनाने के बाद आवेश की गेंद को विकेटों पर खेल गए जबकि अगली गेंद पर इशांत ने पड्डिकल को बोल्ड किया जिन्होंने 14 गेंद में 17 रन बनाए। दो गेंद में दो विकेट गंवाने के बाद बेंगलोर की टीम पावर प्ले में दो विकेट पर 36 रन ही बना सकी। ग्लेन मैक्सवेल ने स्पिनरों अमित मिश्रा और अक्षर पटेल पर छक्के जड़कर आठवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। 

मैक्सवेल मिश्रा पर एक और छक्का जड़ने के प्रयास में लांग आन पर स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे। मैक्सवेल ने 20 गेंद में 25 रन बनाए। रजत पाटीदार और एबी डिविलियर्स ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। पाटीदार ने मिश्रा और इशांत पर छक्के जड़कर तेवर दिखाए और 14वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। डिविलियर्स ने भी अक्षर पर छक्का जड़ा लेकिन पाटीदार बायें हाथ के इस स्पिनर पर छक्का जड़ने की कोशिश में लांग आन पर स्मिथ के हाथों लपके गए। 

पाटीदार ने 22 गेंद में 31 रन बनाए। डिविलियर्स ने रबाडा पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन इस तेज गेंदबाज ने वाशिंगटन सुंदर (06) को अपनी ही गेंद पर लपककर बेंगलोर की टीम को पांचवां झटका दिया। डिविलियर्स ने आवेश पर चौके के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर अंतिम ओवर में मार्कस स्टोइनिस की दूसरी गेंद पर छक्के के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। डिविलियर्स ने चौथी और पांचवीं गेंद पर भी छक्के जड़कर ओवर में 23 रन जोड़े। (भाषा इनपुट के साथ)

टॅग्स :आईपीएल 2021रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरदिल्ली कैपिटल्सएबी डिविलियर्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या