एशेज सीरीज: डेविड मलान के शतक से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड मजबूत

पर्थ में तीसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 305 रन बनाए, डेविड मलान ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ते हुए इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 14, 2017 5:28 PM

Open in App
ठळक मुद्देतीसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने बनाए 305/4डेविड मलान ने जड़ी अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी

डेविड मलान के पहले शतक की मदद की इंग्लैंड ने मुश्किलों से उबरते हुए पर्थ में एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट के नुकसान पर 305 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक मलान 110 रन जबकि जॉनी बेयरस्टो 75 रन बनाकर खेल रहे हैं। मलान के करियर का यह आठवां टेस्ट मैच है। वह 174 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। वहीं, बेयरस्टो ने 149 गेंदों की अपनी अब तक की पारी में 10 चौके लगाए हैं।

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने दो जबकि जोश हाजेलवुड और पैट कमिंस ने एक-एक विकेच चटकाए हैं। इससे पहले टॉस इंग्लैंड ने जीता और वाका के मैदान में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की ओर से पारी की शुरुआत एलिस्टर कुक और मार्क स्टोनमैन (56 रन) ने की।

एलेस्टेअर कुक कुछ खास नहीं कर सके और महज 7 रन बनाकर स्टार्क का शिकार हो गए। इस समय इंग्लैंड का स्कोर 26 रन था। कुक के बाद बल्लेबाजी करने आए जेम्स विंस ने मार्क के साथ मिलकर 63 रनों की साझेदारी की। विंस 25 रन बनाकर हाजेलवुड की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन को कैच थमा बैठे। जो रूट भी केवल 20 रन का योगदान कर सके।

ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है। ब्रिस्बेन में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जबकि एडिलेड में 120 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी।   

टॅग्स :एशेजऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडडेविड मलान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या