क्रिकेट मैदान पर डेविड वॉर्नर का जलवा, 18 चौकों की मदद से ठोके 125 रन

हाल ही में खत्म हई एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ वार्नर का बल्ला खामोश था।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 11, 2019 22:17 IST2019-10-11T22:17:27+5:302019-10-11T22:17:27+5:30

David Warner makes peace with Ashes struggles after Shield ton | क्रिकेट मैदान पर डेविड वॉर्नर का जलवा, 18 चौकों की मदद से ठोके 125 रन

क्रिकेट मैदान पर डेविड वॉर्नर का जलवा, 18 चौकों की मदद से ठोके 125 रन

डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए शतक जमा फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। हाल ही में खत्म हई एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ वार्नर का बल्ला खामोश था।

एबीसी डॉट नेट डॉय एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉर्नर ने 221 गेंदों पर 125 रन बनाए। उनकी इस पारी में 18 चौके शामिल रहे। राष्ट्रीय टेस्ट टीम में उनके साथी मार्नस लाबुशाने ने वार्नर को पवेलियन भेजा।

वॉर्नर ने पांच मैचों की एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में 61 रन बनाए थे जो उनका उस सीरीज में सर्वोच्च स्कोर था। इसके अलावा वॉर्नर ने कुल सिर्फ 34 रन बनाए थे।

Open in app