David Warner: दो बार वनडे विश्व कप खिताब जीते, 273 मैच, तीन बार 200 रन, 48 शतक, 70 फिफ्टी, 4 विकेट, 1769 चौके, 199 छक्के और 15718 रन, जानें आंकड़े बुक

David Warner AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करके दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को शानदार विदाई दी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 06, 2024 12:33 PM

Open in App
ठळक मुद्देतीन बार 200 रन बनाए और 48 शतक अपने नाम किया।70 फिफ्टी, 4 विकेट, 1769 चौके, 199 छक्के और 15718 रन बनाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ दिसंबर 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।

David Warner AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक खिलाड़ी और दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। डेविड वॉर्नर के 12 साल लंबे टेस्ट करियर और वनडे करियर पर भी पर्दा उठ गया। वार्नर ने 273 मैच खेलते हुए तीन बार 200 रन बनाए और 48 शतक अपने नाम किया।

 70 फिफ्टी, 4 विकेट, 1769 चौके, 199 छक्के और 15718 रन बनाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ दिसंबर 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी होम ग्राउंड पर अंतिम पारी में 57 रन बनाकर अलविदा कह दिया। डेविड वार्नर ने अपने घरेलू मैदान पर 57 रन बनाकर 112 टेस्ट मैच के अपने करियर का अंत किया। 

वार्नर ने 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और आईसीसी विश्व कप फाइनल उनका अंतिम मैच रहा। जहां टीम को विश्व विजेता देखने को मिला। दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे।

इस 37 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने हालांकि स्पष्ट किया है कि अगर 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम को उनकी जरूरत पड़ती है तो वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। वार्नर ने 112 मैच खेलते हुए 8786 रन बनाए। इस दौरान तीन दोहरा शतक लगा दी।

26 शतक और 37 अर्धशतक इनके नाम हैं। 44.6 औसत से रन ठोके। इस दौरान 4 विकेट निकाले। वार्नर ने वनडे में 161 मैच खेलते हुए 159 पारी में 6932 रन बनाए। 45.01 की औसत से 22 शतक अपने नाम किया। 33 अर्धशतक लगाए और 733 चौके और 130 छक्के मारे। जब वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से पवेलियन की तरफ बढ़ रहे थे तब दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इससे पहले वॉर्नर की अगुवाई में मैदान पर कदम रखा था। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच 360 रन से और मेलबर्न में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच 79 रन से जीता था। दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक वार्नर के नाम पर वनडे विश्व कप के दो खिताब दर्ज हैं, जिनमें विश्व कप 2023 में भारत के खिलाफ फाइनल की जीत भी शामिल है।

इस टूर्नामेंट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए थे। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज वार्नर ने 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होबार्ट में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अपने करियर में 161 वनडे मैच खेले जिनमें 45.30 की औसत से 6932 रन बनाए। उनके नाम पर इस प्रारूप में 22 शतक और 33 अर्धशतक भी दर्ज हैं।

वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में छठे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे स्थान पर हैं। पोंटिंग ने वार्नर की तुलना में 205 पारियां अधिक खेली। वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 क्रिकेट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

उन्हें उम्मीद है कि जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले विश्व कप में उन्हें अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। वार्नर इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे हैं तथा टेस्ट और वनडे से संन्यास लेने के बाद उनका विश्व भर की टी20 लीग में खेलने की संभावना है।

टॅग्स :आईसीसीआईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कपआईसीसी वर्ल्ड कपडेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डटीम इंडियापाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या