डेरिल हार्पर ने 1999 में सचिन के खिलाफ दिए अपने LBW निर्णय का किया बचाव, कहा, 'उस फैसले के बारे सोचकर ठीक से सो नहीं पाता'

Daryl Harper: पूर्व अंपायर डेरिल हार्पर ने 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड टेस्ट में सचिन तेंदुलकर के खिलाफ दिए अपने एलबीडब्ल्यू फैसले का बचाव करते हुए कहा कि

By भाषा | Published: July 22, 2020 9:49 AM

Open in App
ठळक मुद्देपूर्व अंपायर डेरिल हार्पर ने 1999 में ऐडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन को आउट देने के अपने फैसला का किया बचाव तेंदुलकर के खिलाफ दिये गये उस फैसले के बारे में मैं हर दिन सोचता हूं। मैं ठीक से सो नहीं पाता हूं: हार्पर

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एलीट पैनल के पूर्व अंपायर डेरिल हार्पर ने 1999 के ऐडिलेड टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर के खिलाफ दिये अपने विवादास्पद फैसले का बचाव करते हुए कहा वह एक सही निर्णय था। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा की बाउंसर को छोड़ते समय गेंद तेंदुलकर के कंधें से टकराई थी जिस पर मैदानी अंपायर हार्पर ने पगबाधा आउट दे दिया था।

विवादास्पद फैसले को याद करते हुए, हार्पर ने कहा कि वह 20 साल बाद भी उस फैसले के बारे में सोचते है और मानते हैं कि वह सही निर्णय था। हार्पर ने एशियानेट केबल से कहा, ‘‘तेंदुलकर के खिलाफ दिये गये उस फैसले के बारे में मैं हर दिन सोचता हूं। मैं ठीक से सो नहीं पाता हूं। मेरे सपने में वह वाकया बार-बार रीप्ले की तरह आता है। जब मैं अपने गैरेज में जाता हूं तो लगता है जैसे वहां सचिन और ग्लेन मैकग्रा की एक बड़ी तस्वीर लगी है।’’

सचिन खुद मानते हैं की वह आउट थे: डेरल हार्पर

भारतीय टीम इस मैच को बुरी तरह से हार गयी थी जिससे ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला 3-0 से अपने नाम किया था। हार्पर ने खुलासा किया कि पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने उन्हें 2018 में बताया कि तेंदुलकर खुद मानते हैं कि वह आउट थे। प्रसाद इस मैच में विकेटकीपर थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट मैच के दौरान एडिलेड ओवल में भारतीय चयनकर्ता एमएसके प्रसाद से मिला था। 1999 के टेस्ट के बाद यह हमारी पहली मुलाकात थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एमएसके ने उत्सुकता से मुझ से कहा, ‘सचिन ने कहा था कि वह आउट थे’।’’ उन्होंने कहा कि तेंदुलकर ने कभी उनसे इस मुद्दे पर चर्चा नहीं की, शायद इसलिए वह उन्हें खेल का सच्चा दूत मानते हैं। 

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरग्लेन मैक्ग्राभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या