क्या दानिश कनेरिया पाकिस्तान में हैं असुरक्षित? पूर्व स्पिनर ने खुद दिया जवाब

Danish Kaneria: पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने पाकिस्तान में खुद की सुरक्षा और अपने धर्म परिवर्तन को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए दिया बयान

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 31, 2020 03:47 PM2020-01-31T15:47:38+5:302020-01-31T15:47:38+5:30

Danish Kaneria opens up on Is he feeling unsafe living in Pakistan and will he change his religion | क्या दानिश कनेरिया पाकिस्तान में हैं असुरक्षित? पूर्व स्पिनर ने खुद दिया जवाब

दानिश कनेरिया ने कहा कि वह पाकिस्तान में सबसे ज्यादा

googleNewsNext
Highlightsशोएब अख्तर ने किया था पाकिस्तानी टीम में कनेरिया के साथ भेदभाव का दावाकनेरिया ने कहा कि वह पाकिस्तान में पूरी तरह सुरक्षित हैं

पिछले महीने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा किया था कि पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया के साथ पाकिस्तानी टीम में भेदभाव होता था। खुद कनेरिया ने भी अख्तर के इन दावों को सही बताया था। अख्तर के इस खुलासे के बाद काफी विवाद खड़ा हुआ था। दानिश कनेरिया पाकिस्तान के लिए खेलने वाले केवल दूसरे हिंदू क्रिकेटर हैं।

अब इस विवाद के एक महीने बाद दानिश कनेरिया ने कहा है कि वह पाकिस्तान में बहुत खुश हैं और पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कनेरिया ने साथ ये भी कहा कि वह अपना धर्म (हिंदू) परिवर्तन करने के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं। कनेरिया ने ये बातें गुरुवार को ट्विटर पर फैंस के सवाल का जवाब देते हुए कहीं।

क्या पाकिस्तान में असुरक्षित महसूस करते हैं दानिश कनेरिया

एक फैन ने उनसे पूछा, कई लोगों को लगता है कि आप पाकिस्तान में रहकर खुश नहीं हैं, क्या ऐसा है? इस पर कनेरिया ने कहा, 'मैं पाकिस्तान में बहुत खुश हूं।'

वहीं जब एक यूजर ने कनेरिया को इस्लाम धर्म अपनाने की सलाह तो उन्होंने कहा, 'आपके जैसे कई लोगों ने मेरा धर्म बदलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए।'

वहीं जब एक यूजर ने पूछा कि क्या वह पाकिस्तान में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्योंकि उन पर धर्मांतरण का दबाव है? तो कनेरिया ने कहा, 'मैं बहुत सुरक्षित महसूस कर रहा हूं। मैंने कहा कि कुछ लोगों (धर्मांतरण) ने कोशिश की। शब्दों से मत खेलिए।'

शोएब अख्तर द्वारा कनेरिया के साथ पाकिस्तानी टीम में भेदभाव होने के दावों और कनेरिया द्वारा उसको सही बताए जाने के बाद काफी विवाद खड़ा हुआ था। 

जावेद मियांदाद से लेकर इंजमाम उल हक समेत कई पाकिस्तानी पूर्व कप्तानों ने कनेरिया के दावों को गलत बताया था। बाद में अख्तर ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि उनका मतलब पूरी पाकिस्तानी टीम से नहीं बल्कि एक-दो खिलाड़ियों से था। 

Open in app