'झूठे हैं शाहिद अफरीदी, हिंदू होने की वजह से मेरे खिलाफ रचते रहते थे टीम में साजिश', पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया का दावा

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने दावा किया है कि शाहिद अफरीदी ने टीम में रहने के दौरान कई बार उनके खिलाफ साजिश रची। कनेरिया के अनुसार उनके हिंदू होने की वजह से ऐसा किया जाता था।

By विनीत कुमार | Published: April 29, 2022 1:28 PM

Open in App
ठळक मुद्देशाहिद अफरीदी झूठे, लोगों को भड़काने वाले और चरित्रहीन शख्स हैं: दानिश कनेरियाशाहिद अफरीदी ने मुझे हमेशा नीचा दिखाया, दूसरे खिलाड़ियों को मेरे खिलाफ भड़काते थे: कनेरियादानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से उन पर से बैन हटाने की भी गुजारिश की है।

कराची: पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में अपने समय के दौरान के कई सनसनीखेज खुलासे करते रहे हैं। पूर्व स्पिनर ने अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार कनेरिया ने आरोप लगाया है कि अफरीदी एक 'झूठे' इंसान हैं। कनेरिया के अनुसार अफरीदी ने उनके साथ कई बार केवल इसलिए दुर्व्यवहार किया क्योंकि वह पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने वाले एकमात्र हिंदू थे। वैसे कनेरिया इस तरह का खुलासा करने वाले पहले शख्स नहीं हैं।

इससे पहले, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी दावा किया था कि कनेरिया के साथ पाकिस्तान टीम में कुछ सदस्यों द्वारा गलत व्यवहार किया गया था क्योंकि वह हिंदू थे।

कनेरिया ने कहा, 'शोएब अख्तर सार्वजनिक रूप से मेरी समस्या के बारे में बात करने वाले पहले व्यक्ति थे। ऐसा करने के लिए उन्हें सलाम। हालांकि, बाद में कई दबाव उन पर डाले गए और फिर वह इसके बारे में बात करने से रुक गए। लेकिन हाँ, यह मेरे साथ हुआ। शाहिद अफरीदी ने मुझे हमेशा नीचा दिखाया। हम एक ही विभाग के लिए एक साथ खेलते थे, वह मुझे बेंच पर रखते थे और मुझे एक दिवसीय टूर्नामेंट खेलने नहीं देते थे।'

कनेरिया ने अफरीदी के बारे में कहा, 'वह नहीं चाहते थे कि मैं टीम में रहूं। वह एक झूठे, जोड़-तोड़ करने वाला और एक चरित्रहीन व्यक्ति हैं। हालांकि, मेरा ध्यान केवल क्रिकेट पर था और मैं इन सभी बातों को अनदेखा करता था। शाहिद अफरीदी ही वह व्यक्ति जो अन्य खिलाड़ियों के पास जाते थे और उन्हें मेरे खिलाफ भड़काते थे। मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा था और वह मुझसे जल रहे थे। मुझे गर्व है कि मैं पाकिस्तान के लिए खेले। मैं आभारी हूं।'

स्पॉट फिक्सिंग के आरोप पर क्या बोले कनेरिया

कनेरिया ने कहा, 'मेरे खिलाफ (स्पॉट फिक्सिंग के) कुछ झूठे आरोप लगाए गए थे। मेरा नाम मामले में शामिल शख्स के साथ जोड़ा गया था। वह अफरीदी समेत अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटरों का भी दोस्त था। लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं क्यों टार्गेट बन गया। मैं सिर्फ पीसीबी से प्रतिबंध हटाने का अनुरोध करना चाहता हूं ताकि मैं अपना काम कर सकूं।'

41 साल के कनेरिया ने आगे कहा, 'कई फिक्सर हैं जिनसे प्रतिबंध हट गया है। मुझे नहीं पता कि ऐसा मेरे साथ क्यों नहीं हो पा रहा है। मैं अपने देश के लिए खेला हूं और मुझे भी दूसरों की तरह मौका दिया जाना चाहिए। अब मैं खेल भी नहीं रहा हूं। मैं पीसीबी से कोई नौकरी नहीं मांग रहा हूं, लेकिन कृपया इस प्रतिबंध को हटा दें ताकि मैं शांति से रह सकूं और अपना काम सम्मान के साथ कर सकूं।'

टॅग्स :दानिश कनेरियाशाहिद अफरीदीपाकिस्तान क्रिकेट टीमशोएब अख्तर
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या